बिलासपुर।Today in Bilaspur: शहर समेत अंचल में पड़ रही गर्मी के बीच सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलों का आयोजन जारी है। यदि इसमें शामिल होने जा रहे हैं गर्मी से बचने के पूरे इंतजाम जरूर कीजिएगा। मंगलवार को रेलवे एनईआइ मैदान में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण जारी रहेगा। यहां बच्चों के विभिन्न खेलों में दक्ष बनाया जा रहा है। रेलवे एनईआइ फुटबाल मैदान में भी बच्चों को खेल की विभिन्न विधाओं से रूबरू कराया जाएगा। इसी तरह कोरोना जांच व टीकाकरण से लेकर एनटीपीसी सीपत की ओर से बालिकाओं के सशक्तीकरण अभियान जारी रहेगा। इस खबर को पढ़कर आप दिनभर का कार्यक्रम बना सकते हैं।
ये हैं शहर में आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम
रेलवे एनइआइ मैदान में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण के तहत छोटे बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा सुबह छह बजे से।
शहरी क्षेत्र के जिला अस्पताल व सिम्स समेत अन्य टीकाकरण केंद्रों में कोरोना टीकाकरण सुबह 10 बजे से।
सिम्स व जिला अस्पताल समेत शहर के विभिन्न केंद्रों में कोरोना जांच सुबह 11 बजे से।
एनटीपीसी सीपत में बालिका सशक्तीकरण अभियान चलाया जा रहा है सुबह 11 बजे से।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के रासेयो समन्वयक चुनिंदा स्वयंसेवकों की बैठक लेंगे दोपहर एक बजे से।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close