Today in Bilaspur:बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। गुरुवार को गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी पर शहर में कई कार्यक्रम होने वाले हैं। इस उपलक्ष्य पर युवा मितान क्लब बिलासपुर विधानसभा द्वारा रिवर व्यू में श्रमदान कर सफाई की जाएगी। रोटरी क्लब आफ बिलासपुर रायल की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आइएमए हाल में लगाया जाएगा। इसके अलावा भी कई कार्यक्रम होने वाले हैं।
गुरुवार को बिलासपुर में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम
- युवा मितान क्लब बिलासपुर विधानसभा द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अरपा रिवर व्यू में श्रमदान कर सफाई की जाएगी, सुबह छह बजे से।
- वसंत पंचमी पर विद्या की देवी मां सरस्वती की स्थापना के साथ होगी पूजा-अर्चना सुबह आठ बजे से।
- पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में पुलिस महानिरीक्षक करेंगे ध्वजारोहण सुबह आठ बजे से।
- शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया जाएगा सुबह 8:30 बजे से।
- गणतंत्र दिवस अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण सुबह नौ बजे से।
- बसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस पर कापी-पेन का वितरण अमृत कुंज, सतबहिनया मंदिर के पास देवरीखुर्द में सुबह नौ बजे से।
- रोटरी क्लब आफ बिलासपुर रायल की ओर से रक्तदान शिविर आइएमए हाल में सुबह 10 बजे से।
- गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर स्वाभिमान थाली योजना का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे से।
- काव्य भारती कला संगीत मंडल के संस्थापक मनीष दत्त की तृतीय पुण्य तिथि एवं बसंत उत्सव पर स्मरण दिवस व बसंत उत्सव आयोजन विकास नगर 27 खोली स्थित बाजपेयी निवास में होगा सुबह 10:30 बजे से।
- जेके ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में एनवल स्पोर्ट्स वीक का आयोजन इंजीनियरिंग मैदान में दोपहर 12 बजे से।
- वार्ड क्र.26 शहीद अशफाक उल्ला नगर तालापारा में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा युवा महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत होंगी विभिन्न् प्रतियोगिताएं दोपहर 12 बजे से ।
- गणतंत्र दिवस पर एक शाम बलिदानियों के बलिदान के नाम कार्यक्रम का आयोजन यातायात के सामने शाम छह बजे से।
- गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला विश्वविद्यालय के रजत जयंती सभागार में।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर कांग्र्रेस कमेटी के बैनर तले जय स्तंभ चौक से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की होगी शुस्र्आत।
Posted By: Abrak Akrosh
- Font Size
- Close