बिलासपुर। Today Vegetables Price in Bilaspur: नए सीजन का लोकल आवक अब भी सब्जी मंडियों में शुरू नहीं हो पाया है। इसका नतीजा यह हो रहा है कि चिल्हर से लेकर थोक बाजारों में सब्जियों की कीमतों से राहत नहीं मिल पाई है। ऐसे में सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं। कुछ सब्जियों की आवक कम ही है जिससे स्थानीय किसानों की बाड़ियों से आई सब्जियां भी महंगी ही हैं। प्याज भाजी जहां 80 रुपये किलो में मिल रही है तो इसी तरह कई और सब्जियों की कीमतों का हाल है।
ये हैं सब्जियों के दाम
प्याज भाजी- 80/-रुपये किलो
मेथी भाजी-40/- रुपये किलो
लाल भाजी-30/- रुपये किलो
पालक भाजी- 30/- रुपये किलो
बैगन-40/- रुपये किलो
बरबट्टी- 50/- रुपये किलो
बीन्स- 80/- रुपये किलो
भिन्डी-50/- रुपये किलो 15/-रुपये पाव
छिला हुआ नारियल-30/- रुपये नग
देसी कच्चा केला-40/- रुपये किलो
करेला -40/- रुपये किलो
कुम्हड़ा-25/- रुपये किलो
कुंदरू- 40/- रुपये किलो
लौकी-25/- रुपये किलो
परवल-60/- रुपये किलो 15/- रुपये पाव
पत्ता गोभी- 30/- रुपये किलो
शिमला -90/- रुपये किलो
सेमी-80-/- रुपये किलो
टमाटर -60/- रुपये किलो
तोरई-40/- रुपये किलो ,10- रुपये पाव
अदरक -60/- रुपये किलो ,15/- रुपये पाव
लहसुन-120/- रुपये किलो ,30/- रुपये पाव
धनिया-120/- रुपये किलो
मिर्ची-50/- रुपये किलो
ग्वारफली -60/- रुपये किलो
देसी फूल गोभी - 60/-रुपये किलो
मोटी मिर्च- 60/- रुपये किलो
नींबू -10/- रुपये का 4 नग
खीरा -25/- रुपये किलो
गाजर -60/- रुपये किलो
मूली - 30/- रुपये किलो
बीटरूट -40/- रुपये किलो
आलू-35/- रुपये किलो
प्याज-40/- रुपये किलो
स्वीट कॉर्न -90/- रुपये पैकेट
मशरूम - 45/- रुपये पैकेट
फ्रोजन हरा मटर - 140/- रुपये किलो
Posted By:
- Font Size
- Close