बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
कटनी रेल खंड मे संरक्षा से संबंधित आवश्यक रख रखाव कार्य के लिए एक से 31 सितंबर तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार को बिलासपुर-कटनी, कटनी-बिलासपुर मेमू, चिरमिरी-चंदिया रोड, चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर को शहडोल में और अंबिकापुर-शहडोल अंबिकापुर पैसेंजर को अनूपपुर में समाप्त की जा रहा था। इसके साथ बिलासपुर-पेंड्रारोड को(वर्तमान में शहडोल तक विस्तार) मेमू को एक घंटे और पेंड्रारोड-बिलासपुर(वर्तमान में अनूपपुर से बिलासपुर) मेमू को आधे घंटे देर से और चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर को 1.30 घंटे देर से रवाना किया जा रहा था। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन गाड़ियों को तत्काल प्रभाव से उसके निर्धारित समय में चलाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से कटनी रेल खंड में रेल यातायात सामान्य हो गया है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे