बिलासपुर। अप्रैल मई महीने में बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आने के साथ ही यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने युवाओं की होड़ मच जाती है। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में युवा देश के कोने कोने में स्थापित विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेते हैं।
हर साल कुछ युवा फेक यूनिवर्सिटी के झांसे में आकर प्रवेश ले कर अपना भविष्य खराब कर बैठते हैं। यूजीसी ने इनसे बचने अपने वेबसाइट पर फेक यूनिवर्सिटी सार्वजनिक कर दिया है। इसमें छत्तीसगढ़ के कई पड़ोसी राज्य के भी फेक यूनिवर्सिटी का नाम है। नवप्रवेशी युवाओं को इससे सतर्क रहने की जरूरत है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की लिस्ट में देश के सभी फर्जी विश्वविद्यालयों के नाम हैं। यूजीसी ने सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों को इस बारे में जागरूक रहने और सचेत रहने की सलाह दी है। सीयूईटी एग्जाम का दौर जारी है। एग्जाम के बाद छात्रों में यूनिवर्सिटी दाखिले की भीड़ होगी। कई बार जल्दबाजी में कैंडीडेट बड़ा नाम देखकर ऐसे विश्वविद्यालय या संस्थान का चयन कर लेते हैं जो बाद में फेक निकलता है। इसलिए प्रवेश से पहले इनकी जानकारी होनी अत्यंत आवश्यक है।
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ एचएस होता का कहना है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) हर साल इस सूची में नए नाम जोड़ता है। इस लिस्ट में देश के सभी फर्जी विश्वविद्यालयों के नाम हैं। छत्तीसगढ़ का नाम इस सूची में नहीं है। यूजीसी ने सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों को इस बारे में जागरूक करने और सचेत रहने की सलाह दी है।

National Hockey Championship: राष्ट्रीय हाकी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम ने पांडुचेरी को दी मात
यह भी पढ़ें फेक संस्थाओं की लिस्ट
दिल्ली
- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंस स्टेट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी,
- कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज दिल्ली
- यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी
- वोकेशनल यूनिवर्सिटी
- एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग
- विश्वकर्मा ओपेन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एंप्लाइमेंट इंडिया
- आध्यात्मिक विवि (स्प्रिचुअल यूनिवर्सिटी)
कर्नाटक
- बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपेन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी गोकाक, बेलगाम.
केरल
- सेंट जॉन यूनिवर्सिटी कृष्णाटम.
महाराष्ट्र
- राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी नागपुर.
पश्चिम बंगाल
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता
- इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च
उत्तर प्रदेश
- गांधी हिंदी विद्यापीठ,
- प्रयाग नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी कानपुर
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी, अचलताल,अलीगढ़
- भारतीय शिक्षा परिषद फैजाबाद रोड लखनऊ
ओड़िशा
- नव भारत शिक्षा परिषद शक्ति नगर राउरकेला
- नॉर्थ ओड़िशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी मयूरभंज
पुडुचेरी
- श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, थीलासपेट,
आंध्र प्रदेश
- क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी गुंटूर
- बाईबल ओवन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया
Posted By: Manoj Kumar Tiwari
- # fake universities news
- # fake university list
- # UGC listed fake university
- # bilaspur news
- # CG news