बिलासपुर । मेजबान दगौरी को हराकर उमरिया की टीम ने शीतकालीन क्रिकेट कप पर कब्जा कर ली। अंत में श्रेष्ठ खिलािडयों को पुरस्कार प्रदान किया गया।
दगौरी में आदर्श क्रिकेट क्लब द्वारा विगत 27 वर्ष से आयोजित टेनिस बाल शीतकालीन क्रिकेट कप पर मेजबान टीम दगौरी को हराकर उमरिया की टीम चैंपियन बनी। मात्र 55 रन बनाकर उमरिया टीम आल आउट हो गई थी। दगौरी की टीम 40 रन बनाकर आल आउट हो गई। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच गीता कौशिक,ग्राम पटेल ज्वाला प्रसाद सन्नाट, पूर्व सरपंच बिंदा निषाद, निषाद समाज के जिला अध्यक्ष छन्नू राम निषाद, अध्यक्षता आदर्श क्रिकेट क्लब अध्यक्ष प्रदीप कौशिक उपस्थित थे। मैन आफ दी सीरीज की पुरस्कार दगौरी टीम के नेतराम को दिया गया। विजेता टीम उमरिया को 16 हजार तथा उपविजेता टीम दगौरी को आठ हजार रुपये एवं कप दिया गया।
आदर्श क्रिकेट क्लब स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह का संचालन वरिष्ठ खिलाड़ी राधेश्याम साहू ने किया। इस दौरान आदर्श क्रिकेट टीम कैप्टन संतोष पारकर,पप्पू सन्नााट ,रामकिशन, शिवकुमार,जानू,दिल जायसवाल,सोनू, लखन दीवान, बेसाखुरम, गोपाल, राजकुमार, वीरेंद्र, राजकुमार,विजय,राजेंद्र निषाद सहित समाजसेवी दशरथ सन्नाट, मुन्ना कौशिक के साथ ही विजेता टीम के खिलाड़ी गजेंद्र कौशिक, निलेश,योगेश कौशिक,नितेश,राजा,आशु, पियान,गोलू,रवि,हरीश,दीपक,शिवम सहित अन्य उपस्थित थे।
Posted By: Yogeshwar Sharma