बिलासपुर। Bilaspur News: पुरी- हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस 27 जनवरी से पटरी पर आएगी। रेलवे ने इसे स्पेशल बनाकर चलाने का निर्णय लिया है। स्पेशल के साथ ही इसका विस्तार योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन तक कर दिया गया है। जिससे की अधिक से अधिक यात्रियों को इस ट्रेन की सुविधा का लाभ मिल सके।
रेलवे अब धीरे- धीरे ट्रेनों का पटरी पर लाने लगी है। इसके तहत ही अब 08477/08478 पुरी - योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। सामान्य दिनों में यह ट्रेन हरिद्वार तक ही चलती थी। कोरोना वायरस की दस्तक के साथ ही इस ट्रेन का भी परिचालन बंद हो गया। हालांकि जब स्थिति थोड़ी सामान्य हुई और यात्रियों के बीच ट्रेनों की मांग उठने लगी।
तब रेलवे ने कुछ रेलमार्गों पर ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया। पर इस ट्रेन की घोषणा नहीं हुई थी, जबकि यात्री परिचालन शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। परिचालन शुरू होने की घोषणा के साथ ही यात्रियों ने राहत की सांस ली। यह स्पेशल ट्रेन पुरी से 27 जनवरी से 30 अप्रैल तक एवं योग नगरी ऋषिकेश से 30 जनवरी से तीन मई तक चलेगी। यात्रियों के बीच इस मांग रही तो परिचालन अवधि आगे भी बढ़ाई जा सकती है। ट्रेन चार एसी - थ्री, एक एसी - टू, 11 स्लीपर, तीन सामान्य कोच के साथ चलेगी। पेंट्रीकार की सुविधा भी दी जाएगी।
इस समय पर होगा परिचालन
ट्रेन पुरी 20.45 बजे छूटकर 21.25 बजे खुरदारोड, 21.55 बजे भुवनेश्वर, 22.30 बजे कटक और जाजपुर, भद्रक, सोरो, बालासोर, जलेश्वर, हीजिल्ली, चाकुलिया, घटशीला, टाटानगर, सिनी, राजखरसावान, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, राउरकेला , राजनंगपुर, झारसुगुड़ा, रायगढ़, खरसिया, सक्ती, बारद्वार, चांपा, जांजगीर- नैला, अकलतरा रेलवे स्टेशन में रूकते हुए 14.25 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहंुचेगी। 15 मिनट स्टापेज के 14.40 बजे रवाना होकर 16.23 बजे पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन पहंुचेगी। योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन पहंुचने का समय 21.50 बजे निर्धारित किया गया है। वापसी में यह ट्रेन 05.35 बजे रवाना होगी और 09.10 बजे बिलासपुर पहंुचेगी। पुरी स्टेशन पहंुचने का सयम 03.25 बजे हैं।
Posted By: sandeep.yadav
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Show More Tags