Bilaspur News:बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। रतनपुर क्षेत्र के ग्राम घासीपुर में ग्रामीण गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर तीन किलो गांजा जब्त कर ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

रतनपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम घासीपुर में एक ग्रामीण गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। इस पर थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा ने जवानों को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस की टीम ने गांव में दबिश देकर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के बस्तीबगरा निवासी राजकुमार नायक(24) को पकड़ लिया। पूछताछ में वह गोलमोल जवाब दे रहा था। उसके पास रखे थैले की तलाशी में तीन किलो गांजा मिला। जवान गांजा जब्त कर आरोपित युवक को थाना ले आए। यहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

आठ लीटर श्ाराब के साथ युवक गिरफ्तार

रतनपुर पुलिस की टीम ने आठ लीटर श्ाराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। रतनपुर थाना प्रसाद सिन्हा को सूचना मिली कि सोनारपारा में रहने वाला रविकांत धीवर(24) महुआ शराब बेच रहा है। उसके पास भारी मात्रा में महुआ श्ाराब है। इस पर जवानों ने उसके ठिकाने पर दबिश दी। पूछताछ में वह जवानों को गुमराह करने लगा। कड़ाई करने पर उसने मकान के पीछे शराब छुपाकर रखना बताया। युवक की निशानदेही पर आठ लीटर महुआ श्ाराब जब्त की गई है। आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

नहीं थम रही महुआ शराब की बिक्री

रतनपुर क्षेत्र के ग्राम जाली समेत आसपास के कई गांव में महुआ शराब बनाकर बेची जा रही है। एक तरफ एसपी संतोष कुमार सिंह महुआ शराब की बिक्री पर रोक लगाने लगातार निर्देश दे रहे हैं। इसके बाद भी महुआ शराब की बिक्री पर लगाम नहीं लग सका है। कई गांव में बड़ी मात्रा में शराब बनाकर आसपास के गांव में कोचियों को सप्लाई भी की जा रही है।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News