Bilaspur News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। चोरी के डीजल लेकर घूम रहे युवक को हिर्री पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक के कब्जे से 385 लीटर डीजल और कार जब्त कर कार्रवाई की गई है। आरोपित युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है।
हिर्री पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक मारूती कार में चोरी का डीजल लेकर भोजपुरी टोल प्लाजा की ओर आ रहा है। इस पर थाना प्रभारी हरिवंदर सिंह ने जवानों को को कार्रवाई के निर्देश दिए। जवानों ने टोल प्लाजा के पास घेराबंदी कर कार सवार सकरी के बटालियन रोड निवासी कृष्णा राठौर(30) को पकड़ लिया। पूछताछ में वह गोलमोल जवाब दे रहा था। कार की तलाशी में 12 जरेकिन में 385 लीटर डीजल मिला। इस संंबंध में युवक स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। चोरी के डीजल होने की आशंका पर युवक को थाने लाया गया। यहां पर डीजल और कार जब्त कर युवक को न्यायालय में पेश किया गया है।
कट्टे की नोक पर भी होती है डीजल की लूट
हाईवे में डीजल चोरों का गिरोह है सक्रिय है। रतनपुर बाईपास, फदहाखार बाईपास, कोनी बाईपास में टेंट लगाकर चोरी के डीजल की खरीदी की जाती है। इसके अलावा हथियार बंद युवक कई बार बंदूक और कट्टे की नोक पर डीजल लूट लेते हैं। बीते दिनों मस्तूरी क्षेत्र में इसी तरह का मामला सामने आया था। हथियार बंद युवकों ने कट्टे की नोक छह सौ लीटर डीजल लूट लिया था। इस मामले में लुटेरे अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
Posted By: Yogeshwar Sharma