दंतेवाड़ा। जिले के अरनपुर ब्लास्ट में जिस में दस जवान व एक सिविल वाहन के ड्राइवर बलिदान हो गए थे।इस वारदात को अंजाम देने के लिए नक्सलियों ने चक्रव्हियु जैसी रचना रची थी।नक्सली घटना स्थल के पास पूरी तैयारी के साथ बैठे थे।ब्लास्ट स्थल से कुछ दूरी पर झोले में टिफिन के डब्बे आज भी पड़े हुए हैं। इस झोले में दो टिफिन में भोजन भरा हुआ है।
अब ये भोजन नक्सली लेकर आए थे या आमा तिहार के लिए जो बच्चे नाका लगाए थे इसकी पुष्टि नही हो पाई है।पर अक्सर देखा गया है।नक्सली जब ऐम्बुस में बैठते हैं। तो खाने पीने का सामान भी अपने साथ रखते हैं।घटना के बाद से टिफिन अभी भी जंगलो में पड़े हुए हैं।
आमा तिहार के नाका का भी बदला गया था स्थल
नक्सलियों ने ब्लास्ट में फंसाने गाड़ी की रफ्तार धीमे करने अचेली तिराहा में लगे नाके को घटना स्थल से पचास मीटर पर लगवाया था।पहले जिस जगह नाका लगा था।वंहा पेड़ की छांव थी।पर ब्लास्ट स्थल के पास जंहा नाका लगाया गया था।उस जगह पर कोई पेड़ नही था।सुनियोजित तरीके से नाका घटना स्थल के पास लगाया गया था।
Posted By: Pramod Sahu
- # Dantewada Naxal Attack
- # Naxal Attack In Dantewada
- # Chhattisgarh Naxal Attack
- # Naxal Attack In Chhattisgarh
- # CM Bhupesh Baghel
- # Dantewada News
- # CG News
- # Chhattisgarh News