दंतेवाड़ा (नईदुनिया न्यूज)। दंतेवाड़ा के कुंदेली गांव के ग्रामीणों ने आर्सेलर मित्तल कंपनी के बेस्ट मटेरियल को गांव में डंप किये जाने को लेकर शनिवार को चक्का जाम कर दिया।सातधार से कुंदेली जाने वाली सड़क पर सैकड़ो की संख्या में महिला, पुरुष बैठ कर रहें है नारेबाजी।
कुंदेली गांव में विगत दो महीने से किरन्दुल स्थित आर्सेलर मित्तल कंपनी से निकलने वाले बेस्ट लाल मिट्टी को गांव में डंप किया जा रहा है,जिसको लेकर अब ग्रामीण एक जुट होकर लाल मिट्टी का गांव में डंप किये जाने का विरोध कर रहें हैं।
फर्जी ग्रामसभा का लगाया ग्रामीणों ने आरोप
कुंदेली गांव में लाल मिट्टी डंप करने से पहले ग्राम सभा की गई थी,जिसमे गांव के सरपंच दशरू सहित अन्य तीस लोगों के हस्ताछर है,ग्रामीणों ने बताया तीस लोगों मे तीन से चार लोगोंं के ही दस्खत ग्राम सभा के दस्तावेजो में सही है,बाकी फर्जी तरीके से गांव के लोगों के हस्ताछर किए गए हैं।

Dantewada: दंतेवाड़ा के दो मजदूरों की तेलंगाना में मौत, बड़े भाई को बचाने गए छोटे भाई ने भी गंवाई जान
यह भी पढ़ें ग्राम सभा का अध्यक्ष भी सरपंच को बनाया गया है जो गलत है,कोई भी निर्वाचित जन प्रतिनिधि ग्राम सभा का अध्यछ नही बन सकता है,ग्रामीणों ने कहा गुमराह कर लाल मिट्टी डंप के लिए ग्राम सभा की गई है।
ग्रामीणों के सड़क में बैठने के बाद लौटी लाल मिट्टी से भरी ट्रक
कुंदेली गांव में सड़क जाम ग्रामीणों के द्वारा किये जाने के बाद लाल मिट्टी से भरी ट्रक लौट गई,ग्रामीणों ने कहा लाल मिट्टी गांव में डालने नही देंगे लडेंगे आरपार की लड़ाई।
Posted By:
- Font Size
- Close