नईदुनिया(दंतेवाड़ा)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एनमडीसी बैलाडीला जा रहा एक टैंकर पलटा गया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डीजल से भरा टैंकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। हालांकि इस हादसे में बाइक सवार सहित टैंकर का चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इधर, टैंकर के पलटते ही डीजल सड़क और खेत में फैलने लगा। लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो डीजल को लूटने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग इस हादसे में घायल बाइक सवार की मदद की बजाय अपने घरों से डिब्बा, बाल्टी लेकर पहुंच गए। टैंकर पलटने आसपास के गड्ढ़ों में डीजल भर गया जिसे लोग बाल्टी और डिब्बों में भर ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही यातायात पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद बंद डीजल की लूट बंद हुई। इस पूरी घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया (सोशल मीडिया) पर तेजी वायरल हो रहा है।
डीजल से भरा टैंकर पलटा, बाल्टी-डिब्बा लेकर लूटने उमड़ी लोगों की भीड़, देखिए लूट का वीडियो#DieselLootvideo #Tanker #Dantewada #CGNews #PeopleRobDiesel #ViralVideo https://t.co/qq7hIEPqva pic.twitter.com/vRVWC8YbZL
— NaiDunia (@Nai_Dunia) July 7, 2022
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- Font Size
- Close