दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बस स्टैंड स्थित मोबाइल शाप पर तड़के सुबह भीषण आग लग गई। आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। खबरों के अनुसार सुबह चार बजे दुकान में आग लगी है। बस स्टैंड स्थित विमल इंटरप्राइजेस मोबाइल दुकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे मोबाइल दुकान में रखे लाखों रुपये का इलेक्ट्रानिक उपकरण जलकर राख में तब्दील हो गया।
आग लगने के बाद बस स्टैंड स्थित लोगों ने दुकानदार को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद दंतेवाड़ा जिला प्रशासन को बस स्टैंड स्थित मोबाइल दुकान से अगल-बगल की दुकान में आग की लपटें पहुंचने की जानकारी दी गई।
कलेक्टर ने सघन घने इलाके में लगी इस आग को गंभीरता से लेते हुए फायर ब्रिगेड को निर्देश देते हुए स्वयं मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा लेते हुए लगी आग पर फायर ब्रिगेड की मदद से काबू पाया। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं किया जाता तो इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था।
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- Font Size
- Close