दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में स्वास्थ्य व्यवस्था बिगड़ गई है। बीते तीन दिनों से एक हजार 83 स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं, जिसकी वजह से जिले के सभी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद हो गई है। जिले में जिला अस्पताल के साथ-साथ पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 13 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 76 उप स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सेवा का इस हड़ताल का सीधा असर पड़ रहा है। कर्मचारी कोरोना भत्ता व अन्य 19 मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं।
सयुंक्त संगठन के बैनर तले इस हड़ताल में डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, एनएचएम व फील्ड की समस्त स्टाप इस हड़ताल में शामिल हैं। ओपीडी बंद होने से मरीज हलाकान हो रहे हैं। अति आवश्यक सेवाओं के बाधित होने के बावजूद अभी तक हड़ताल को खत्म करवाने की कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है, जबकि छुट्टी के दिनों में भी ओपीडी बंद नहीं करने के निर्देश हैं।
स्वास्थ्य अधिकारी बीआर पुजारी का कहना है, कोरोना काल में 70-80 कर्मचारियों को ही भत्ते का भुगतान हुआ है।हड़ताली कर्मचारी इसी भत्ते की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।
Posted By: Ashish Kumar Gupta