दंतेवाड़ा। Dantewada: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने देर रात बचेली से किरन्दुल के बीच पढापुर के पास सड़क पर बैनर पोस्टर लगा बैलाडीला क्षेत्र में दहशत फैला दी। नक्सलियों ने इस मार्ग में आने वाली वाहनों पर भी पर्चे चिपकाए, जिसमें आठ मार्च विश्व महिला दिवस की 113 वर्षगांठ को महिला संघर्षरत दिवस के रूप में मनाने की बात लिखी। बैनर में लिखा स्त्री-पुरुष समान अधिकार के लिए लड़ेंगे। नक्सलियों द्वारा बैलाडीला क्षेत्र में काफी समय के बाद एक बार फिर से अपनी उपस्थित दर्ज करवाई है।
बैनर में महिला दिवस को महिला संघर्षरत दिवस के रूप में मनने की अपील
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का टीसीओसी (टैक्टिकल काउंटर अफेंसिव कैंपेन) शुरू हो गया है। इस बार नक्सलियों ने अपनी रणनीति में भी काफी बड़ा बदलाव किया है। बस्तर में टीसी ओसी के शुरुआत में ही नक्सलियों ने कई वारदातों को अंजाम दे चुके है। बैलाडीला क्षेत्र में बैनर पोस्टर लगाने के बाद रात को ही बचेली थाने से बड़ी संख्या में जवानों ने पहुंच कर रास्ते मे बंधे बैनर पोस्टर हटा मार्ग को बहाल करवाया।
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- Font Size
- Close