दंतेवाड़ा। Dantewada News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक युवक ने पारिवारिक विवाद में गुस्से में आकर अपनी ही गाड़ी में आग लगा दी। इससे गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। वहीं घर के बाहर खड़ी स्कार्पियो वाहन में लगी आग देखते ही देखते घरों को अपने चपेट में लिया और सब कुछ जलाकर खाक कर दिया।
पारिवारिक विवाद में युवक ने अपनी ही वाहन में लगा दी आग
दरअसल, यह घटना बचेली के आरई इस कालोनी की है। जहां ये हादसा हुआ है बताया जा रहा है कि रविवार दरमियानी रात को आरईएस कालोनी में रहने वाले टंडन परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और घर के एक युवक ने बाहर खड़ी स्कार्पियो में आग लगा दी।
स्कार्पियो में लगी भीषण आग की लपटों ने आसपास के घरों को अपने चपेट में ले लिया। देर रात दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि, इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई पर आग पर काबू पाने से पहले ही स्कार्पियो सहित लाखों के सामान जलकर खाक हो गए। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है।
Posted By: Ashish Kumar Gupta