धमतरी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Dhamtari Crime News: ग्राम सरसोपुरी में पैरावट जलाने की बात पर हुए विवाद में आरोपित सरपंच सहित 11 लोगों ने युवक को पीट-पीट कर मार डाला। सभी 11 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अर्जुनी पुलिस ने बताया कि 17 मार्च को सुबह चार बजे ग्राम सरसोपुरी के खेत में रखे धान के पैरा को किसी ने जला दिया था।

आरोपित सरसोपुरी के सरपंच रिंकु सेन उर्फ पोषण सेन (27), तारेंद्र यादव (28), रवींद्र यादव (24), सुभाष कुमार यादव (24), कामता यादव (27), विनोद कुमार यादव (21), हर्ष कुमार ध्रुव (20), हीरामण यादव (29), एमन कुमार नागवंशी (21), ज्ञानदास साहू (25) और त्रिलोचन ध्रुव (27) ने खिलेश्वर यादव पर पैरा जलाने का आरोप लगाकर दोपहर 12.30 बजे लाठी एवं डंडे से उसकी बेदम पिटाई की।


रास्ते में ग्राम सींबलपुर के पास तोड़ दिया दम

वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे जिला अस्पताल धमतरी लाया गया। स्थिति बिगड़ने पर एंबुलेंस से रायपुर ले जा जा रहे थे, तभी रास्ते में ग्राम सींबलपुर के पास उसने दम तोड़ दिया। सभी आरोपितों के विरुद्ध बलवा और हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है।

Posted By: Pramod Sahu

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close