धमतरी। Dhamtari News जिले के केरेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम कुकरेल- अरौद रोड के एक राइस मिल में लाखों रुपये का जुआ चल रहा था। इसकी भनक पुलिस और साइबर टीम को लगने के बाद राइस मिल में छापा मारा गया। पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़कर तीन कारें और तीन मोटरसाइकिलों को केरेगांव पुलिस थाना लाया है।

केरेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के कुकरेल, माकरदोना, मोहलाई, सियादेही और आसपास के गांवों के जंगल में महीने भर से जुआ के सौदागर स्थान बदल- बदल कर लाखों रुपये के जुआ प्रतिदिन खेला रहे हैं। शिकायत के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। इस थाना क्षेत्र के कुकरेल-अरौद रोड के एक राइस मिल में पुलिस की साइबर टीम ने 23 मई की रात छापामार कार्रवाई की। जुआ खेलते कुछ रसूखदार और राजनीति से जुड़े लोगों को पकड़ा गया। मौके से पुलिस ने तीन कारें और दो मोटरसाइकिलों के साथ पकड़े गए लोगों को केरेगांव पुलिस थाना लाया है। जानकारी लेने के लिए केरेगांव के थाना प्रभारी संतोष साहू से संपर्क किया गया तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया। साइबर क्राइम के प्रभारी उपनिरीक्षक नरेश बंजारे से भी मोबाइल नहीं उठाया।

मामला रफादफा करने की तैयारी

पुलिस ने राइस मिल में छापा मारकर जुआ पकड़ लिया। तीन कारों, दो मोटरसाइकिलों सहित कुछ लोगों को पकड़कर थाना भी ले आए, लेकिन कार्रवाई करने की बजाय मामला दबाने मे लगे रहे। नईदुनिया ने जानकारी चाही तो जिम्मेदार अधिकारी जानकारी देने से बचते रहे। इससे इस बात की संभावना से इंकार करना मुश्किल है कि पुलिस लेनदेन कर मामला को रफादफा करने की तैयारी में है।

पुलिस से सांठगांठ कर जुआ फड़ चला रहे

केरेगांव थाना क्षेत्र के गांव से लगे हुए घने जंगल है। जंगल के अंदर पगडंडी वाला रास्ता भी है। इन्हीं जंगलों के अंदर जुआ के एक विपक्ष की राजनीतिक पार्टियों में से एक दल का नेता 52 पत्तों का सौदागर बनकर जुआ खेला रहा है। प्रतिदिन लाखों रुपये का जुआ खेलाया जा रहा है। पुलिस को इसकी जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही थी।

Posted By: Vinita Sinha

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़