धमतरी। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी है। इस बार 15 अगस्त को लोग अलग-अलग अंदाज में झंडारोहण करने की तैयारी में काफी पहले से जुट गए हैं।
बिरेतरा के पूर्व सैनिक चिंताराम साहू अपने घर के पास 35 फीट ऊंचाई पर ध्वजारोहण करने की तैयारी शुरू कर दिया है। इसके लिए उनकी पत्नी पूर्व सरपंच टिकेश्वरी साहू सहयोग कर रही है। वहीं कई गांवों में लोग हर घर झंडा अभियान के तहत कई तैयारी कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत बिरेतरा निवासी पूर्व सैनिक चिंताराम साहू व उनकी पत्नी पूर्व सरपंच टिकेश्वरी साहू का कहना है कि इस बार 15 अगस्त में अपने घर के सामने विद्यार्थियों की मौजूदगी में 35 फीट पोल की ऊंचाई पर ध्वजारोहण करेंगे। इसके लिए वे अभी से तैयारी में जुट गए हैं।
10-10 फीट के तीन पोल व एक पांच फीट वाले पोल की व्यवस्था करके उसे जोड़कर आकर्षक ढंग से ध्वजारोहण करेंगे। उन्हें शुरू से ही देश सेवा से लगाव है। 17 वर्ष की आयु में वह सेना में भर्ती होकर 24 सालों तक ड्यूटी कर देशसेवा किया है।
पूर्व सैनिक चिंताराम साहू ने बताया कि वह सात जनवरी 1990 में सेना में भर्ती हुआ था। इस दौरान श्रीनगर, कारगिल, बारामूला, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश, असम, साउथ आफिक्रा, दिल्ली, आर्मी हेडक्वार दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़, कानपुर आदि जगह अपनी सेवा दी है। वर्ष 2014 में वह रिटायर्ड होकर वापस गांव आए है। इस बार वह तिरंगा झंडा अलग ढंग से ही नियमों के साथ फहराएंगे।
अधिकारी-कर्मचारी भी खरीद रहे झंडा
हर घर झंडा अभियान को लेकर इस बार हर वर्ग में उत्साह है। देशप्रेम के प्रति लगाव अधिक बढ़ा है। बाजार के साथ-साथ शासकीय दफ्तरों में तिरंगा झंडा बिकने पहुंच रहा है। पिछले दिनों जिला पंचायत कार्यालय में समूह से जुड़ी रूद्री क्षेत्र की महिला जिला पंचायत में तिरंगा झंडा स्टाल लगाकर बेच रही थी, इसे खरीदने अधिकारी-कर्मचारियों की भीड़ लगी हुई थी।
170 रुपये में प्रति नग झंडा बेच रही थी और लोग खरीद भी रहे थे। खरीदने वालों में कई शिक्षक-शिक्षिकाएं भी है, जो इस बार नया झंडा फहराने खरीद रहे हैं। उल्लेखनीय है हर घर झंडा अभियान के चलते ग्रामीण अंचलों में युवकों में भी झंडा फहराने को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। ज्यादातर लोग अपने फेसबुक, वाट्सएप, मोबाइल रिंगटोन में देशभक्ति गीत, झंडा लगा रखे हैं।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close