धमतरी। Dhamtari News: छत्‍तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक पिता ने अपनी बेटी को बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी। दरअसल, अपनी बेटी को बचाने एक पिता दो भालू से लड़ गया। भालुओं को खदेड़ कर किसी तरह उनकी जान बचाई और उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल बालिका का उपचार जारी है।

दो भालुओं से लड़कर पिता ने बचाई बेटी की जान

वन विभाग से मिली जानकरी के अनुसार यह घटना 31 जनवरी को सीतानदी उदंती टाइगर के अरसीकन्हार रेंज अंर्तगत ग्राम टोटाझरिया के जंगल की है। टोटाझरिया निवासी 14 वर्षीय बालिका कंचन पिता मुरली के साथ गांव के पास जंगल में लकड़ी के गई थी। जंगल में वह पिता के साथ लकड़ी बीन रही थी कि दो भालुओं ने पहले उसके पिता मुरली पर हमला करने की कोशिश की।

पिता ने टंगिया दिखाकर किसी तरह भालुओं को खदेड़ा। भालुओं को देख बच्ची दौड़ने लगी और गिर गई। तभी बालिका के ऊपर दोनों भालुओं ने हमला कर दिया। बालिका ने अपने बचाव के लिए पास में मौजूद पिता को आवाज लगाई।

पुत्री की आवाज सुनकर पिता दौड़े, तो देखा कि भालू उन पर हमला कर रहा था, तो वह बेटी को बचाने टंगिया लेकर अकेला दो भालुओं से लड़ गया। किसी तरह भालुओं को उन्होंने खदेड़ा। इस तरह पिता व बेटी की सूझबूझ से दोनों की जान बच गई। पिता घायल बच्ची को घर ले गया। उनके सिर पर शरीर के अन्य हिस्सों पर चोंटे आई है।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल बच्ची को एंबुलेंस से उपचार के लिए सिविल अस्पताल नगरी में भर्ती कराया है। एसडीओ बीके लकड़ा, रेंजर देवदत्त तारम सहित वन विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंचकर बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली। वहीं परिजनों को पांच हजार रुपये की सहायता राशि तत्काल प्रदान किया।

जंगली-जानवरों से बढ़ा खतरा

उल्लेखनीय है कि फरवरी शुरू होने के साथ अंचल में अब तेज धूप पड़नी शुरू हो गई है। जंगली-जानवर प्यास बुझाने अब जंगल से निकलने लगे हैं। ऐसे में जंगलों में जाकर लकड़ी व अन्य सामाग्री जुटाने वाले वनांचलवासियों पर जंगली जानवरों का खतरा मंडराने लगा है।

भालू, तेंदुआ, जंगली सुअर के हमला दिनोंदिन क्षेत्र में बढ़ने लगा है। इससे वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ गई है। गर्मी शुरू होने के साथ महुआ बीनने, तेंदूपत्ता तोड़ने, लकड़ी बीनने समेत कई कार्य अब शुरू होंगे। ऐसे में वन विभाग ने वनांचलवासियों से सावधानी बरतने अपील की है।

Posted By: Ashish Kumar Gupta

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News