धमतरी। तेज रफ्तार बोलेरो ने गिट्टी से भरी एक ट्रक के डीजल टैंक को जबरदस्त ठोकर मार दी। दुर्घटना में टैंक फूट गया और डीजल सड़क पर फैल गया। इससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने कुछ समय के लिए इस मार्ग को ब्रेक कर दिया और सुरक्षा की व्यवस्था की।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 फरवरी को गिट्टी भरकर जगदलपुर से धमतरी आ रही एक ट्रक को सुबह नौ बजे रत्नाबांधा चौक के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उसके डीजल टैंक को टर्निंग के पास जबरदस्त ठोकर मार दी। दुर्घटना में टैंक फूट गया और डीजल सड़क पर फैल गई।

इससे यहां अनहोनी की आशंका बढ़ गई थी। ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल इस मार्ग पर कुछ समय के लिए अन्य वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लगा दी। सुरक्षा के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने ड्रम की व्यवस्था की और ट्रक के टैंकर पर भरी डीजल को शिफ्ट किया। इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई।

ट्रक चालक अहमद ने बताया कि वह जगदलपुर से गिट्टी भरकर रायपुर जा रहा था, इस दौरान धमतरी के पास यह दुर्घटना हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद बोलेरो चालक तत्काल घटनास्थल से वाहन को लेकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपित बोलेरो चालक को पकड़ने में जुटी हुई है। दुर्घटना के दौरान बड़ी घटना हो सकती थी, लेकिन टल गई।

Posted By: Ashish Kumar Gupta

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close