कुरुद। साहू समुदायिक भवन मोंगरा का लोकार्पण कार्यक्रम 19 सितंबर को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चुन्नीलाल साहू सांसद महासमुंद लोकसभा क्षेत्र, अध्यक्षता अजय चंद्राकर विधायक व पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ कर रहे थे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रविंद्र साहू सभापति जनपद पंचायत कुरुद व आमनी साहू सरपंच ग्राम पंचायत मोंगरा थे। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों के द्वारा नवनिर्मित सामुदायिक भवन समुदायिक भवन प्रमुख द्वार पर पूजन-अर्चन कर एवं फीता काटकर लोकार्पण किया गया।

सभी अतिथियों का पुष्पहार एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। सगाई प्रथा को पूर्णता रोक लगाने, आदर्श विवाह पर जोर देने की बात कही। समाज मे युवाओं को आगे आकर नई सोच व नवीनता लाने की बात कही।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि चितरंजन साहू, मूलचंद सिन्हा, मनहरण लाल साहू, चम्पू साहू, त्रिलोचन साहू, मनोज साहू, नंदकुमार साहू, नोहरसिंग साहू, मेवाराम साहू, कौसल साहू, लोकेश्वर साहू, नागेश्वर साहू, लोमश साहू, सोमन साहू बांगर, तोरण साहू चर्रा, लोमश साहू खैरा, कँवल साहू, श्यामलाल साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यक्रम में रूपराम, लक्षमण साहू, जहुर साहू, बहुर साहू, कुंजलाल साहू, उपसरपंच प्रभकर सेन, कृष्ण कुमार, देवरत्न साहू, कुलेश्वर यादव, कनक राम, रामसरा, रेवती बाई, लता बाई, चम्पा बाई, चांदनी साहू,कल्पना साहू, सुकलू साहू, मथुरा बाई, जयंत्री बाई, लोकेश्वरी, लता बाई, सोहन साहू, सुजीत साहू, ग्रामीण कोटवार दुर्जन दास मानिकपुरी, ग्रामीण पदाधिकार अध्यक्ष हेमलाल साहू, उपाध्यक्ष युवराज साहू, महिला उपाध्यक्ष हीराबाई साहू, सचिव उमेश कुमार, सहसचिव गोकुल साहू, कोशाध्यक्ष गोविंद साहू, सलाहकार मनोहर साहू, मार्गदर्शक लोकेश्वर साहू, अंकेक्षक कोमेश्वर साहू, संयोजक तिलक राम, परिक्षेत्रीय तेजराज साहू, भरथरी साहू, ओंकार साहू, युवा प्रकोष्ठ चेतनानंद साहू, दयानंद छत्रपाल साहू, ताम्रध्वज साहू, मंदिर समिति सदस्य मनेश साहू, दयानंद साहू व समस्त स्वजातीय जन एवम ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local