धमतरी। भखारा पुलिस थाना क्षेत्र का ग्राम कुर्रा जुआं और सट्टा का गढ़ बन गया है। गांव में सट्टा खेलाने वाले खाईवाल और जुआं खेलाने वाले का इतना आतंक है कि कोई ग्रामीण उनके विरूद्ध जुबान नहीं खोलता। जो भी आवाज उठाने का प्रयास करता है, उसे धमकाते हैं।

नईदुनिया टीम 26 अप्रैल को ग्राम कुर्रा के भाठापारा पहुंची। यहां मैदान में दो स्थानों पर झुंड में कई लोग ताशपत्ती से रुपयों का दांव लगाकर जुआं खेल रहे थे। पास के ही एक मकान के अंदर बड़ी राशि का जुआं चल रहा था।यहां प्रतिदिन लाखों रुपये के दांव लगते हैं। आसपास नजर रखने बाइक में एक युवक लगातार आनाजाना कर रहा था। नईदुनिया टीम को देखकर उसे संदेह हुआ। उसने जुआं खेल रहे लोगों को कुछ कहा तो कुछ लोग खड़े हो गए, वहीं अन्य लोग बेखौफ होकर जुआं खेलने में मगन रहे। गांव की एक वृद्ध महिला ने बताया कि हमारा गांव जुआं-सट्टा के नाम से बदनाम हैं। आसपास के कई गांवों से लोग खेलने आते हैं। जुआं खेलाने वाला खतरनाक हैं, उसके विरूद्ध कोई आवाज नहीं उठाता। जो भी आवाज उठाता है, उसे धमकी मिलती है और पुलिस थाना में उल्टे बंद करवाने की धमकी दी जाती है।

सट्टा किंग का गांव है कुर्रा

ग्राम कुर्रा सट्टा किंग का गांव है। गांव में बकायदा एक दुकान में टेबल लगाकर सट्टा लिखा जाता है। यहां सालों से सट्टा खेलाया जा रहा है। लेकिन भखारा पुलिस ने आंखें बंद कर रखी हैं। कुर्रा सहित आसपास के 20-25 किमी दूर के गांव वाले तक जानते हैं कि कुर्रा में खुलेआम सट्टा और जुआं चलता है, लेकिन भखारा पुलिस अनजान बनी बैठी है। उसे इस गांव में जुआं और सट्टा चलने की जानकारी ही नहीं है। पुलिस की कार्यशैली पर यह बात प्रश्न खड़ी करती है।

सेटिंग कर अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक रहे

कुर्रा सहित आसपास के गांव के लोगों में चर्चा है कि पुलिस कभी-कभार गांव आती है, लेकिन जुआं और सट्टा पर कार्रवाई नहीं करती घूमकर चली जाती है। ग्रामीणों को अंंदेशा है कि जुआं और सट्टा खेलाने वालों से पुलिस की सेटिंग हैं। इसलिए भखारा पुलिस कार्रवाई नहीं करती। इस तरह कुरूद एवं जिला मुख्यालय में बैठे पुलिस अधिकारियों की आंखाें में धूल झोंका जा रहा है।।

पता चलने पर तत्काल कार्रवाई करेंगे

भखारा थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण साव का कहना है कि कुर्रा मेें जुआं और सट्टा चलने की जानकारी नहीं है। जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई करेंगे।

Posted By: Vinita Sinha

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़