धमतरी। छत्‍तीसगढ़ के धमतरी जिले में मवेशी को बचाने के चक्कर में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक की चपेट में बाइक सवार पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पिता व एक अन्य छात्र घायल हो गए। बाइक में सवार होकर नवोदय की परीक्षा दिलाने आ रहे थे।

एक अन्य छात्र घायल, डोंगरडुला के पास हुई दुर्घटना

दुगली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुगली बिरनपारा निवासी कुलेश्वर चक्रधारी 12 वर्ष अपने पिता नरेंद्र चक्रधारी के साथ गांव के एक अन्य छात्र भूपेंद्र सलाम के साथ बाइक में सवार होकर नगरी नवोदय की परीक्षा देने जा रहे थे, तभी नगरी-धमतरी मार्ग पर डोंगरडुला के पास मवेशी को बचाने एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक में तीनों दब गए।

दुर्घटना में बाइक सवार 12 वर्षीय छात्र कुलेश्वर चक्रधारी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उनके पिता सहित दो लोग घायल हो गए। लोगों की मदद से सभी को ट्रक से निकाला गया। तत्काल गंभीर रूप से घायल भूपेंद्र सलाम को उपचार के लिये धमतरी रिफर लाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर है। घटना की खबर पाकर पुलिस पहुंची। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। इधर छात्र की मौत से गांव में मातम छा गया है।

Posted By: Ashish Kumar Gupta

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़