धमतरी। धमतरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धौराभाठा में आदिवासी गोंड समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण मकर सक्रांति के पावन अवसर पर 14 जनवरी को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रंजना डीपेंद्र साहू थीं। अध्यक्षता जीवराखन लाल मरई अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज धमतरी ने की। विधायक साहू ने बूढ़ादेव की पूजा अर्चना कर, भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के लोगों का जुड़ाव प्रकृति से अद्भुत है।
हम सब को एकजुट होकर समाज में कार्य करने की जरूरत है। समाज की एकता ही हमें नई पहचान दिलाएगी। विधायक रंजना ने कहा कि संगठित समाज ही विकास की राह पर आगे बढ़ता है, समाज के बुजुर्गों के मार्गदर्शन में युवाओं को समाज उत्थान के लिए कार्य करने की जरूरत है।
नगरी जनपद पंचायत अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने कहा कि आज हमारा आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश में विकास के नए आयाम लिख रहा है। जीवराखन मरई एवं श्यामलाल नेताम ने भी सभा को संबोधित कर समाज को शिक्षा और युवाओं को अपने नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया।
इस कार्यक्रम में सरपंच किरण मुरली सिन्हा, उपसरपंच रामनाथ ध्रुव, महेंद्र नेताम, कमलनारायण ध्रुव, योगेश बाबर, जगतराम कुंजाम, आरती कुंजाम, पूर्णिमा ध्रूव, अमृता मंडावी, दयाबती मेश्राम, वर्षा कुंजाम, रामकृष्ण ध्रुव, विक्रम नेताम, अवधराम शोरी, रामगोपाल नेटी, संतराम छेदैहा, पुरुषोत्तम मंडावी, ज्ञानी मरकाम, शिव नेताम, कुंजाम, लीलाराम, तारण नागवंशी, शेष नारायण ध्रुव, लक्ष्मीनारायण ध्रुव, रामेश्वर नेताम, रामाधीन मंडावी, गिरधर मंडावी, बहुर सिंह मरकाम, उदय नेताम, गजानन ध्रुव सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे