धमधा। ग्राम घोटवानी में 29 अक्टूबर से मोहल्ला क्लास के अंतर्गत प्रातः कालीन योग गांव के बच्चों व नागरिकों के साथ योग शिक्षक रेखराम साहू के मार्गदर्शन में होते आ रहा है। इसमें 103 वें दिवस पर स्वर्ण जयंती उत्सव मनाया गया।
योग कार्यक्रम अपने नियत समय प्रातः पांच बजे से प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में योग गुरु डीपी शर्मा व्याख्याता तमेर पारा धमधा, विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश पांडेय शिक्षक एमएस पंहडोर (पाटन), छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन महामंत्री शिक्षक पवन सिंह, शिक्षा दीप सम्मान से पुरुस्कृत एमएस पोटीया (धमधा)उपस्थित थे।
अथितियों को योग मेट, शाल, श्रीफल, योगिक एक्वाप्रेसर बहुपयोगी करेला भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी योग कर रहे बच्चों को इस अवसर पर करेला भेंट किया गया।
कुमारी निधि साहू जिन्होंने पूरे 103 दिन योग सत्र में उपस्थित रही को विशेष पुरस्कार से समानित किया गया। अथितियों ने इस तरह के आयोजन जो की एक अल्पसंसाधन वाले गांव में ग्रामीण बच्चों के शारीरिक शिक्षा के साथ संस्कार व जीवन में नैतिक मूल्यों के विकास के लिए आयोजित है, को सराहा तथा योग को जीवन पद्घति के रूप में अपनाने के लिये प्रेरित किया।
शाला प्रबंध समिति घोटवानी के अध्यक्ष द्वय कमलेश साहू एवं संतोष सिन्हा ने दोनों योग शिक्षक गिरधर राजपूत व रेखराम साहू को 'कोरोना पर योग का धमाल -2021' सम्मान से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में डोमनलाल देवांगन ने अक हजार, कुंजलाल वर्मा ने अंकुरित अनाज, यशपाल पटेल शिक्षक घोटवानी ने 20 नग नारियल, गिरधर सिंह राजपूत ने 5450 रुपये का आर्थिक सहयोग दिया।
इस अवसर पर डा. देवेंद्र उमरे, हेमंत उमरे, टाकेश्वर सिन्हा, भरत वर्मा, रूपेंद्र सिंह राजपूत, सुमंत निषाद, डीएल वर्मा आदि उपस्थित रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे