दुर्ग। No Water Supply in Durg: शिवनाथ नदी स्थित इंटकवेल यार्ड में विद्युत विभाग शुक्रवार को आवश्यक मेंटेनेंस करेगा। इसके लिए विद्युत सप्लाई सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक इंटकवेल में बंद रखी जाएगी। जिसके चलते शिवनाथ इंटकवेल से 24 एमएलडी और 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट को इस दौरान पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। क्योंकि शिवनाथ का मोटर पंप विद्युत अवरोध के कारण चालू नहीं हो पाएगा।
विद्युत मंडल द्वारा दुर्ग निगम प्रशासन को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। निगम के जलगृह विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में 12 नवंबर को सुबह से पानी की आपूर्ति सामान्य हो जावेगी। इस दौरान इन क्षेत्रों के लिए निगम प्रशासन द्वारा टैंकरों के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। निगम के जलगृह विभाग प्रभारी संजय कोहले ने शहर के नागरिकों से अपील कर कहा है कि वे आवश्यक मात्रा में पानी स्टोर कर रख लें।
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- Font Size
- Close