छुरा। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत खरखरा में दिव्यांग सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद सदस्य नीलकंठ ठाकुर मुख्य अतिथि थे। सरपंच केदार ध्रुव ने अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि के रूप में थाना प्रभारी शोभा मंडावी, समाज सेवक मनोज पटेल, रूपनाथ बंजारे उपस्थित थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर गुलाल लगाकर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में नीलकंठ ठाकुर ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है। कठिन परिश्रम से अपनी कमजोरी को ताकत बनाया जा सकता है। उन्होंने स्टीफन हाकिंग का जिक्र करते हुए कहा कि वे चलने फिरने में लाचार थे। बावजूद इसके उन्होंने दुनिया के निर्माण के सिद्घांत समेत कई ऐसे खोज की जिसने विज्ञान की दुनिया हमेशा के लिए बदल दिया। ब्लेड रनर के नाम से मशहूर धावक पिस्टोरियस जिसने दोनों पैर के घुटने के नीचे न होने के बावजूद पैरालंपिक एथलेटिक्स में अनेकों खिताब जीतकर अनब्रेकेबल रिकार्ड बनाया। जनपद पंचायत के माध्यम से मिलने वाली योजनाओं को बताते हुए हरसंभव सहयोग की बात कही। शोभा मंडावी ने महाकवि सूरदास, महान संगीतकार रवींद्र जैन का उदाहरण देते हुए दिव्यांगों को प्रोत्साहित किया। मनोज पटेल, रूपनाथ बंजारे, केदार ध्रुव ने भी दिव्यांगजन को सामान्य जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पंचायत के आश्रित ग्राम पंडरीपानी गौकरण पटेल रहे जिन्होंने अद्भुत गायकी से सबका मन मोह लिया। सभी दिव्यांगजन का श्रीफल से सम्मान किया गया। समारोह का संचालन शिक्षक अर्जुन धनंजय सिन्हा तथा आभार प्रदर्शन भूपेंद्र साहू ने किया। ग्राम अध्यक्ष थानेश्वर तिवारी, पंच गायत्री ध्रुव, बुधराम साहू, वीरेंद्र पटेल, ईश्वर पटेल, थानु राम, छोटन लाल, सचिव भीषम कोशले, ललित पटेल, परदेसी ध्रुव, कुशल पटेल, हीरालाल, चैतुराम, श्यामलाल सहित ग्रामवासियों के सहयोग से कार्यक्रम हुआ।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close