गरियाबंद/नवापारा राजिम। Gariaband News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के चौबेबांधा गांव में मिली सिर कुचली लाश के मामले में पुलिस ने राजफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में कमलनारायण पाल को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कमलनारायण पाल ने ही युवक की बेरहमी से हत्या की थी। पुलिस ने गुरुवार सुबह राजिम थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की पूरी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या पैसों के लेनदेन की वजह से हुई।
क्या था मामला
पूरा मामला गरियाबंद जिला अंतर्गत राजिम क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजिम से लगे ग्राम चौबेबांधा में एक युवक की लाश शीतला तालाब के पास खून से लथपथ मिली थी। युवक की पहचान टोमन लाल पटेल 36 वर्ष के रूप में की गई। घटना मंगलवार - बुधवार की रात्रि की बताई जा रही थी।
चौबेबांधा मर्डर कांड में राजिम पुलिस ने किया राजफाश
आशंका जताई जा रही थी कि युवक का पत्थर से सिर कुचल कर हत्या की गई है, जो सही साबित हुई। कल राजिम पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस स्वजनों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान इस हत्याकांड की राजफाश हो गया।
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- # head crushed corpse case
- # gariaband murder mystery
- # murder mystery
- # gariaband news
- # gariaband news in hindi
- # gariaband crime news