नवापारा-राजिम। नवापारा में इन दिनों शहरवासी छत मार्ग से घर के अंदर प्रवेश करने वाले चोरों से काफ़ी सहमें हुए है। महज पखवाड़े भर से नगर के सदर रोड के अनेक घरों पर ऐसी चोरी करने की वारदात घट चुकी है। नगर के वरिष्ठ नाड़ी वैद्य चिकित्सक डॉ. राजेंद्र गदिया के यहां चोरी के आरोपित का अभी पुलिस पता लगा नहीं पाई थी और फिर पिछले दो तीन दिनों से सदर रोड के प्रियंका जेवेलर्स के घर के छत के ऊपर भी ऐसे ही एक चोर घुस आया। लेकिन लोगों की सतर्कता से चोर एक छत से दूसरे छत कूदते हुए भाग खड़ा हुआ।
ज्ञात हो कि नगर का सदरमार्ग एक व्यस्तम मार्ग है। सभी सोने-चांदी की बड़ी दुकानें इसी मार्ग पर है, लिहाजा चोरों का निशाना इसी रोड के घरों पर है। शायद यही कारण है कि चोर इसी मार्ग के घरों को निशाना बनाने के फिराक में लगे रहते हैं। लेकिन लोगों की सतर्कता और पुलिस की सक्रियता से चोरों का मंसूबा साकार नहीं हो पा रहा है। कुछ दिन पहले नगर के अनेक दुकानदार व व्यापारी चोरी की बढ़ते वारदात को ध्यान में रखते हुए थाने पहुंचे और टीआइ कृष्ण चंद्र सिदार व एसआइ श्रवण मिश्रा से इस मामले पर नकेल कसने की मांग की थी, जिसके बाद भी चोर अभी भी सक्रिय हैं और आये दिन वे एक के बाद एक दूसरे घरों में चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में अब नगर के लोग चोरों की इन हरकतो से काफ़ी भयभीत हैं और सभी रात में इन मार्गो पर ज्यादा से ज्यादा पुलिस की गश्त बढ़ाने और इन पर जल्द धरपकड़ की कार्यवाही करने की मांग की है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #The people of Nawapara are scared of the robbery
- #Chhattisgarh Gariaband news
- #Chhattisgarh Gariaband news in hindi