जगदलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)।Chhattisgarh News बस्तर को रेल सेवा से जोड़ने वाली किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन के अांध्रप्रदेश स्थित अरकू रेल सेक्शन में चिमड़ीपल्ली स्टेशन के समीप सोमवार शाम एक हादसे में तीन श्रमिकों की मौत हो गई। इनमें एक रेलवे का ओएचई सेक्शन का कर्मचारी और दो ठेका श्रमिक थे। हादसें में घायल सात लोेेगों को विशाखापट्टपम ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना मंगलवार शाम की है। विदित हो कि जगदलपुर से करीब दो सौ किलाेमीटर दूर मंगलवार सुबह चिमड़ीपल्ली और बोर्रागुहालू घाट सेक्शन में पहाड़ से चट्टानों के टूटकर लैंड स्लाइडिंग रेलपटरी पर गिरने की घटना के बाद रेलवे और ठेका कंपनी के श्रमिकों को मिलकार 30 लोगों की टीम रेललाइन से चट्टानें और मिट्टी हटाने पहुंचे थे। इसी टीम को रेललाइन की मरम्मत भी करना था।
कार्य के दौरान अचानक दोबारा लैंड स्लाइडिंग हो गई और इसकी चपेट में आकर दस श्रमिक दब गए। जिसमें तीन की मौत हो गई। बताया गया कि एक व्यक्ति सुरेश कुमार 40 वर्ष रेलवे ओएचई कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायल श्रमिक के वीरास्वामी 47 वर्ष और सीएस सूरी 42 वर्ष ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।
नईदुनिया ने छह मई को केके रेललाइन में लैंड स्लाइडिंग की खबर कोरोना की मार झेल रहे रेलवे पर टूटा पहाड़ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। तब घटना में मौत की खबर सामने नहीं आई थी। श्रमिक लैंड स्लाइडिंग के बाद शाम को रेललाइन क्लीयर करने पहुंचे थे। नईदुनिया से चर्चा में घटना की पुष्टि करते वाल्टेयर रेलमंडल के अधिकारियों ने बताया कि वाल्टेयर अस्पताल में भर्ती घायल श्रमिकों जी बासुबाबू 33 वर्ष, के रमन्ना 45 वर्ष, एश्वर्या 45 वर्ष, सत्यनारायण 38 वर्ष, आमातल्ली 50 वर्ष, अप्पलराजू 36 वर्ष की हालत स्थिर है।
----------बाक्स-----------
लॉकडाउन में सिर्फ मालगाड़ियां दौड़ रही
किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन में लॉकडाउन के दौरान सिर्फ मालगाड़ियां दौड़ रही हैं। जरूरी समान एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने और लौह अयस्क की ढुलाई हो रही है। लैंड स्लाइडिंग के बाद रेललाइन बाधित है और मालगाड़ियों की आवाजाही बंद है। लाइन क्लीयर करने के दौरान एक रेलकर्मी और दो श्रमिकों की मौत की घटना ने रेलवे को शोक में डाल दिया है। इधर बुधवार को भी रेललाइन क्लीयर करने का काम जारी था। बताया जाता है कि घटना की मुख्य वजह इलाके में पिछले तीन दिनों से रोज शाम को हो रही बरसात है। बरसात के कारण ही लैंड स्लाइडिंग की घटना हुई है।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay