जगदलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। स्थानीय संतोषी वार्ड स्थित बाबा रामदेव मंदिर में चल रहे माघ मेला के अंतिम दिन मंगलवार को श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली।
विभिन्न समाज के श्रद्धालु इसमें शामिल हुए। शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर चांदनी चौक, हनुमान मंदिर चौक, दंतेश्वरी मंदिर से मेन रोड होते हुए मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। गाजे-बाजे और डीजे की धुन पर श्रद्धालु झूमते गाते चलते रहे। महिलाएं लाल चुनरी साड़ी में तो पुरूष केसरिया कुर्ता और साफा पहने आकर्षक लग रहे थे।
वहीं युवतियां भी साफा पहने थी। दंतेश्वरी मंदिर के सामने शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु झूमने लगे और जमकर नृत्य किया। बाबा रामदेव की वेशभूषा में समाज के ही एक युवक को घोड़े पर बिठाकर झांकी निकाली गई थी।
हुआ भंडाराः शोभायात्रा मंदिर प्रांगण पहुंचने के उपरांत बाबा रामदेव की पूजा अर्चना एवं आरती की गई। महाप्रसादी का वितरण किया गया जिसका बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने धर्मलाभ लिया। मेला के आयोजन में प्रमुख रुप से महेंद्र सोनी, गजेंद्र चांडक, अशोक राठी, भोमराज जैन, कन्हैयासिंह राजपुरोहित, मोतीलाल खत्री, पुखराज राठी, संतोष किरी, मनीष इनानी, रवि चांडक, रोशन सिसोदिया, मिलन खत्री, लक्ष्मी देवी खत्री, अमृता दहिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
जम्मा जागरण हुआ
इससे पूर्व सोमवार रात्रि 10 बजे से जम्मा जागरण का आयोजन किया गया जिसमें महाराष्ट्र के प्रसिद्ध कलाकार महेंद्र राठी ने मनमोहक प्रस्तुति दी। जम्मा जागरण सुबह साढ़े पांच बजे तक चलता रहा भजनों की प्रस्तुति सुनने सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे थे। इस दौरान अखंड परिक्रमा में शामिल श्रद्धालुओं को सम्मानित भी किया गया।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Chhattisgrah
- #Jagdalpur News in Hindi
- #Jagdalpur Latest News
- #Jagdalpur HeadlinesDevotees visit Baba Ramdev s procession