जगदलपुर। नगरनार स्टील प्लांट से लोहा चोरी मामले में पुलिस ने आरोपित गोपी राम साहू निवासी तेतरकुटी, देव शरण लाल साहू निवासी राजेंद्र नगर वार्ड तथा उमाशंकर पोद्दार निवासी डोंगरीपाड़ा को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 10.4 टन कीमती छह लाख का लोहे का सामान बरामद किया गया है। सभी आरोपितों को रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले में प्लांट में तैनात एक ठेकेदार व उसका ड्रइावर फरार है। उनकी पतासाजी की जा रही है।

सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि प्रार्थी आशीष कुमार दास जो एनएमडीसी नगरनार प्लांट में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत है, ने थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि एनएमडीसी प्लांट नगरनार अप आएएचएमएस पैकेज नगरनार से लगभग 11 टन लोहे का सामान हाईवा टिप्पर से बिना अनुमति के मटेरियल गेट से निकाला गया है।

सूचना पर तत्काल थाना नगरनार थाने में अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में तत्काल एक टीम थाना से प्रार्थी के साथ घटनास्थल की ओर रवाना की गई। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मुखबिर ने बताया कि शहर के एक कबाड़ी के यहां लोहे का कुछ सामान डंप किया हुआ है।

टीम गीदम रोड राजेंद्र नगर स्थित देव शरण कबाड़ी के गोदाम पहुंची। कबाड़ी गोदाम के यार्ड में लोहे का चोरी किया गया सामान रखा हुआ मिला। उक्त सामान की प्रार्थी से पहचान करवाने पर चोरी का सामान होना बताया गया। आरोपित देव शरण कबाड़ी और मुंशी गोपी राम साहू के घर दबिश देकर दोनों को पकड़ा गया।

ठेकेदार की मिलीभगत से दिया गया अंजाम

पूछताछ करने पर दोनों कबाड़ी ने पुलिस को बताया कि 16 फरवरी को प्लांट में तैनात ठेकेदार उमाकांत पोद्दार उनकी दुकान पर आया और बोला कि एनएमडीसी नगरनार प्लांट के गार्ड से सेटिंग हो गया है और मैं अपने ट्रक में लोहे का सामान भर लिया हूं। उसे धर्म कांटा से तौलवाकर पर्ची भी ले लिया हूं। इसके बाद दोनों कबाड़ी तथा ठेकेदार के बीच चोरी गए लोहा का तीन हजार 800 रूपये प्रति क्विंटल की दर से सौदा तय हुआ।

इसके बाद ठेकेदार को तीन लाख 97 हजार रूपये का भुगतान किया गया। राशि प्राप्त करने के बाद ठेकेदार अपने ड्राइवर के साथ गाड़ी को खाली कर वहां से चला गया। पुलिस सिक्योरिटी गार्ड समेत प्रकरण में संलिप्त लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है। फरार ठेकेदार उमाशंकर पोद्दार और वाहन चालक की पतासाजी भी की जा रही है।

Posted By: Nai Dunia News Network

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close