जगदलपुर (टीम नईदुनिया)।Jagdalpur News: किसानों की खड़ी फसल पर शनिवार को बेमौसम हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि आफत बनकर बरसी। इससे कोंडागांव जिला सहित भानपुरी, बकावंड, बस्तर क्षेत्र में दर्जनों गांवों में सैकड़ों एकड़ में टमाटर, मिर्च व अन्य सब्जी सहित मक्का, धान्य व दलहन फसलें तबाह हो गई हैं। बस्तर क्षेत्र में करीब दो घंटे तक लगातार ओले बरसते रहे, जिससे नेशनल हाईवे से लेकर अंदरुनी क्षेत्र के गांव तक बर्फ की सफेद चादर सी बिछ गई थी। अब कृषि व उद्यानिकी विभाग के अधिकारी नुकसान का आकलन कर मुआवजा प्रकरण तैयार कर रहे हैं।
कोंडागांव जिले में गाज गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। बस्तर में एक ग्रामीण की मौत ओले से चोटिल होने से हुई है। दंतेवाड़ा जिले में अंधड़ व बारिश की वजह से 33 केवी लाइन में फाल्ट आ गई। इससे जिला मुख्यालय सहित क्षेत्र के सौ से अधिक गांव 16 घंटे तक अंधेरे में डूबे रहे। दंतेवाड़ा जिले के जावंगा में सीआरपीएफ 231 बटालियन के कैंप में शेड अंधड़ की वजह से उड़ गया, जिसकी चपेट में आने से चार जवान घायल हो गए हैं, जिनका उपचार जारी है। गीदम में तीन से चार जगह पर पेड़ उखड़ गए हैं।
आकाशीय बिजली व ओले की चपेट में आकर चार की मौत
जगदलपुर। आकाशीय बिजली व ओलावृष्टि की चपेट में आकर बस्तर संभाग के कोंडागांव में तीन व बस्तर जिले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है। बस्तर ब्लाक के तालूर निवासी चेरमू कश्यप (45) पुत्र स्व. चेरमू कश्प की मृत्यु भारी ओलावृष्टि की चपेट में आने से हो गई। एसडीओपी कामड़े ने बताया कि चेरमू कश्यप साइकिल लेकर अपनी बड़ी बेटी सोनम बघेल से मिलने उसके ससुराल नाइकगुड़ा बस्तर के लिए निकला था। लौटते हुए कोकामुंडा-तालुर मार्ग स्थित मेलिया पेपड़ा नर्सरी प्लाट रोड के करीब वह अंधड़ और ओले की चपेट में आ गया, जिससे उसकी जान चली गई।
चूमन ने उप सरपंच सुशील खम्बारी के साथ बस्तर थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के जुगानी कैंप के रवि गोमस्ता पिता स्व. ठाकुरचंद्र गोमस्ता (60) बारिश को देखते हुए दोपहर करीब एक बजे गायों को गोठान में बांधकर जैसे ही घर के आंगन में पहुंचे गाज गिरने से वे बेहोश होकर गिर पड़े। स्वजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
कोंडागांव थाना के चिलपुटी में इमली बिनने गई दो बच्चियों की मौत भी गाज गिरने से हो गई थी। मोनिका नाग पिता देवीसिंह नाग (10) तथा राधा मरकाम पिता सोमनाथ मरकाम (10) बारिश से बचने इमली पेड़ के नीचे खड़ी हो गई थी। इस दौरान गाज गिरने से दोनों इसकी चपेट में आ गई, जिससे उनकी मौत हो गई।
ओलावृष्टि से सैकड़ों एकड़ फसल नष्ट
भोंड। बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि ने शनिवार को बस्तर व बकावंड क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ फसल नष्ट हो गई। खेतों में टमाटर, मिर्च के पौधों के सिर्फ ठूंठ ही दिखाई दे रहे हैं। दर्जन भर से अधिक गांव में सैकड़ों एकड़ में फसल तबाह हो गई है। बस्तर ब्लाक में 500 एकड़ से अधिक मिर्च और लगभग 400 एकड़ में टमाटर की फसल को नुकसान हुआ है।
किसान फतेसिंह परिहार, भृगु तिवारी, संग्राम सेंगर, जितेंद्र परिहार, पवन मरकाम, पतिराम मौर्य ने बताया कि मिर्च व टमाटर की खेती पूरी तरह से नष्ट हो गई है। क्षेत्रीय विधायक लखेश्वर बघेल ने कलेक्टर चंदन कुमार, एसडीएम बस्तर ओम प्रकाश वर्मा से बात कर किसानों के मुआवजा प्रकरण तैयार करने कहा है।
दंतेवाड़ा में सोलह घंटे बाधित रही विद्युत आपूर्ति
बेमौसम बारिश, ओले व अंधड़ से शनिवार को जिले में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। किरंदुल से कुआकोंडा को सप्लाई की जाने वाली 33 केवी लाइन में फाल्ट आने से क्षेत्र के करीब सौ गांव रात भर अंधेरे में रहे। रविवार की दोपहर करीब 16 घंटे बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। जिला मुख्यालय में भी बिजली आपूर्ति बाधित हुई पर देर रात तक इसे सुधार लिया गया था। विद्युत विभाग के अनुसार कुआकोंडा समेत इस क्षेत्र के सौ से अधिक गांव को बिजली की आपूर्ति किरन्दुल से की जाती है। इसी 33 केवी लाइन में फाल्ट आने से कुआकोंडा डिवीजन में बिजली की सप्लाई बंद हो गई थी।
वनोपज को नुकसान:
ओलावृष्टि से वनोपज को भी नुकसान हुआ है। क्षेत्र के कई गांव में महुए की फसल प्रभावित हुई है। तेंदूपत्ता नए पत्ते खराब हो गए हैं, जिसका ग्रामीण जन जीवन पर सीधा असर पड़ेगा।
सीआरपीएफ का बैरक क्षतिग्रस्त, चार जवान चोटिल
बारिश व अंधड़ की वजह से गीदम के जावंगा में 231 बटालियन मुख्यालय का बैरक क्षतिग्रस्त हो गया है। बैरक में रह रहे चार जवानों को चोट आई है। एक जवान को बाएं कंधे में अधिक चोट पहुंची है, जिसे जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में उपचार के लिए भेजा गया है। अन्य चोटिल जवानों का उपचार बटालियन के अस्पताल में किया जा रहा है। कमांडेंट सुरेन्द्र सिंह ने क्षति का निरीक्षण कर उच्च अधिकरियों को इसकी सूचना दी है।
अंधड़ के साथ ओलावृष्टि ने मचाई तबाही
गीदम नगर में शनिवार को ओलावृष्टि के साथ अंधड़ की वजह से वार्ड नंबर सात के रामेश्वरम शिवालय डोम व निवासी गुलाब जैन के घर के ऊपर नीम वृक्ष गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया। वार्ड नंबर आठ में अलीम कुरैशी के घर के ऊपर नीलगिरी वृक्ष गिरने से घर क्षतिग्रस्त हो गया। पेरमापारा में भी कई मात्रा में पेड़ धराशायी हो गए हैं। तेज हवा से जगह-जगह बिजली के तार टूटने से नगर में बिजली आपूर्ति बाधित रही। रविवार को विद्युत नहीं होने से पानी सप्लाई बाधित होने से लोग परेशान हुए।
Posted By: Pramod Sahu
- Font Size
- Close