जगदलपुर। Jagdalpur News अबूझमाड़ के नक्सल क्षेत्र में गोलियों की जगह अब आपरेशन थिएटर (ओटी) में मशीनों की बीप-बीप की आवाज सुनाई देने लगी है। लगभग पांच हजार वर्ग किलोमीटर में फैले इस क्षेत्र में कभी नक्सल आतंक की वजह से गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई देती थी, लेकिन अब अबूझमाड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा में 24 मई को आपरेशन थिएटर शुरू हो गया है। ओटी शुरू होने के पहले दिन ही 30 मरीजों के आपरेशन किए गए। यहां रहने वाले आदिवासियों को यह सुविधा करीब 35 वर्ष बाद मिली है। ओरछा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 1989 में शुरू हुआ था। तब से यहां वनांचल में रहने वाले आदिवासियों को आपरेशन के लिए जगदलपुर, नारायणपुर या फिर महाराष्ट्र जाना पड़ता था।
एक महीने के रिकार्ड समय में बना
ओरछा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आपरेशन थिएटर मात्र एक महीने में तैयार किया गया है। जिला खनिज न्यास निधि से आपरेशन थिएटर स्वीकृत किया गया। नारायणपुर के तत्कालीन कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र में रहने वाले आदिवासियों के पास स्वास्थ्य सुविधाएं ले जाना बहुत जरूरी था। आपरेशन थिएटर बनने से आदिवासियों का विश्वास शासन-प्रशासन के प्रति और मजबूत होगा।
जल्द मिलेंगी ये सुविधाएं
1.ओपीडी
2. सोनोग्राफी
3. ब्लड बैंक
पहले दिन ये आपरेशन हुए
आपरेशन थिएटर शुरू होते ही पहले दिन रिकार्ड 30 आपरेशन किए गए, जिनमें महिला नसबंदी के 13, पुरुष नसबंदी के 8, सिस्ट के 3, हाइड्रोसील के 2, एमपीटी के 2, इनसीजन ड्रैनेज का एक और हर्निया का एक आपरेशन शामिल है। आपरेशन के लिए विशेषज्ञ डाक्टरों को नारायणपुर, कोंडागांव से बुलाया गया। आपरेशन के पहले दिन सीएमएचओ डा.टीआर कुंवर, डा. एस नागुलन, डा. टीना, डा. गायत्री मौर्य, डा. केशव साहू, डा. सुखराम दोरपा, डा. वल्लभ ठक्कर और अन्य चिकित्सीय टीम शामिल रही।
Posted By: Vinita Sinha
- # Jagdalpur News
- # Jagdalpur Latest news
- # Jagdalpur News Hindi
- # Jagdalpur Operation theater
- # Latest Operation theater News
- # CG News