Amit Shah in Bastar: जगदलपुर। सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस समारोह के एक दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर पहुंच रहे हैं। शुक्रवार की शाम पांच बजे बीएसएफ के विशेष एम्ब्रेयर विमान से यहां पहुंचने के बाद रात को वे सुरक्षाबल अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक के लिए आधा घंटे का समय आरक्षित रखा गया है। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के विरुद्ध युद्ध निर्णायक मोड़ पर है।

सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि बैठक में नक्सलवाद के विरुद्ध मास्टर प्लान पर चर्चा होगी। दो वर्ष पूर्व टेकुलगुड़ेम मुठभेड़ के बाद बस्तर आए गृहमंत्री ने कहा था कि दो वर्ष में नक्सलवाद का सफाया कर दिया जाएगा। तब से नक्सली बैकफुट में हैं और कोई बड़ी घटना नहीं कर सके हैं। इस दौरान करनपुर कैम्प में वे सीआरपीएफ जवानों के साथ बड़ाखाना कार्यक्रम में भोजन भी करेंगे। बड़ाखाना कार्यक्रम में जवानों के लिए विशेष भोजन तैयार किया जाता है, जबकि वर्ष भर उन्हें कड़े डाइट चार्ट के अनुसार भोजन दिया जाता है।

Posted By: Ashish Kumar Gupta

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़