जगदलपुर। विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन के प्रयासों से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 19 शालाओं में अध्ययनरत आकस्मिक दुर्घटना में मृत छात्र-छात्राओं के परिजनों को दुर्घटना बीमा योजना की राशि का एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि सौंपी गई।
बस्तर जिले के जगदलपुर ब्लाक के लामनी के स्व शिवानी पटेल पिता राजू पटेल, माशा कुम्हारपारा के स्व लक्ष्मी बघेल माता रत्नामनी, माशा कलचा के स्व जगमोहन बघेल माता रायबाली, प्राशा कोलावाडा के स्व मनीराम पिता गोंचा, माध्यमिक शाला कुम्हरावंड के स्व बलूद कुमार नाग माता जेमावती नाग, प्राथमिक शाला पेंगारास के स्व सोनारू माता, आयति नाग, शा दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विधालय के स्व विरेंद्र कश्यप पिता भुनेश्वर कश्यप, प्राशा तिरिया के स्व मानसिंग नाग पिता लखमू नाग, शाउमावि कुरंदी के स्व मंगरू बघेल पिता दुर्जन बघेल, माशा मंगनपुर के स्व अनिता पिता गणेश राम, शाउमावि धरमपुरा के स्व महेश्वरी पिता प्रहलाद हाई स्कूल मंगनपुर के स्व गायत्री नाग गुरवारी, माशा डोगाम के स्व सुमित्रा पिता शिबोराम बघेल, प्रानाशा मांझीगुडा के स्व बलीराम बघेल पिता मुन्नाालाल बघेल दरभा ब्लाक के माशा छिनदबहार के स्व पद्मावती कोर्राम पिता रामधर कोर्राम, प्राशा लोहरामुंडा के स्व लीलाधर मौर्य पिता गुड्डू मौर्य, हाई स्कूल कोलेंगा स्व पांडरी माता दुलारी, शाउमावि नेगानार के स्व संतोषी पिता सोनधर, शाउमावि छिंदबहार के स्व रीता माता कुमारी कश्यप को छात्र बीमा योजना का एक एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।
बच्चों को तो वापस नहीं ला सकते
इस अवसर पर विधायक रेखचंद जैन ने कहा की हम उन बच्चों को तो वापस नहीं ला सकते हैं पर आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके परिवार को कुछ संबल प्रदान कर सकते हैं। हमारी सरकार हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ी है। इस दौरान शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा ,ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी,नीलू राम बघेल,इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, इंटक कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया,जोन अध्यक्ष सुनील दास, राजेश दास आदि उपस्थित थे।
Posted By: Nai Dunia News Network