जांजगीर-चांपा (नईदुनिया न्यूज)। जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसके बाद भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं। सोमवार को जिले में रिकार्ड 207 नए संक्रमित मिले। वहीं रविवार को 190 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इस बार कोरोना वारियर्स डाक्टर, पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी शुरूआती दौर में ही संक्रमित हो रहे हैं। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डा. अनिल जगत और पैथोलाजिस्ट डा. अश्वनी राठौर की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं जिले में पाजिटिविटी रेट 8. 87 हो गया है जो सप्ताहभर पहले तक 3 प्रतिशत तक था। सबसे ज्यादा मरीज पामगढ़ और जैजैपुर ब्लाक में मिले हैं।
कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बार कोरोना वारियर्स ही शुरूवाती दौर में कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसके अलावा अब सरकारी कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारी भी संक्रमण के शिकार हो रहे हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए सतर्क होकर रहना होगा। कोरोना से डरने के बजाय सावधानी से उससे निपटने की आवश्यकता है। इसके लिए हमे हमेशा माक्स लगाने, सैनिटाइजर का उपयोग करने व दो गज दूरी बनानेकी आदत फिर से डालनी होगी। इसके लिए न केवल खुद सतर्क रहे बल्कि दूसरे को भी प्रेरित करने की जरूरत है। सोमवार को जिले में 207 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डा. अनिल जगत और पैथोलाजिस्ट डा. अश्वनी राठौर की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। डा. जगत और डा. राठौर दोनों दूसरी बार संक्रमित हुए हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 969 हो गई है।
अब तक 10 डाक्टर सहित स्टापᆬ संक्रमित
जिला अस्पताल के दर्जनभर से अधिक स्टापᆬ संक्रमण के शिकार हुए हैं। इससे पहले रविवार को जिला अस्पताल के ईसीटीसी में सेवा देने वाले डा. सूरज साहू , डा. आस्था बैस और शालिनी कुर्रे और स्टापᆬ नर्स सहित पिᆬर आधा दर्जन स्टापᆬ संक्रमित हो गए थे। वहीं चार दिन पहले भी जिला अस्पताल के तीन डाक्टर, स्टापᆬ नर्स सहित आधा दर्जन स्टापᆬ संक्रमित हुए थे। ये कोरोना वारियर्स दिन रात मरीजों की सेवा में लगे हुए है और उनके संपर्क में आकर संक्रमित हो रहे हैं।
नायब तहसीलदार सहित 19 पाजीटिव
बलौदा (नईदुनिया न्यूज)। बलौदा ब्लाक में कोरोना के बढ़ते मामले के बाद भी लोग बेपरवाह हैं। सोमवार को नायब तहसीलदार कोरोना से संक्रमित हो गए । नायब तहसीलदार की कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आने से तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया और संपर्क में आये लोग कोरोना जांच करा रहे हैं। वहीं तहसीलदार बलौदा की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। नायब तहसीलदार बलौदा के जीएडी कॉलोनी में रहते हैं । यहां कुछ दिन पहले चार लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे । ऐसे ही जीएडी कालोनी में संक्रमण बढ़ता रहा तो बहुत जल्दी कंटेनमेंट जोन में तब्दील हो जाएगा। बलौदा ब्लाक में प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ रहेहैं । सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा के अंतर्गत 19 लोग की कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आई है। ग्राम जर्वे में 4 लोग, पहरिया 1, बलौदा में 15 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है। प्रतिदिन यहाँ कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है । इसके बाद भी लोग लापरवाही बतर रहे है । कलेक्टर के दिशा निदेशो का पालन नही किया जा रहा है । लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं । फिजिकल डिस्टेंस का पालन नही कर रहे है ।
Posted By: Nai Dunia News Network