जांजगीर - चांपा । अवैध् शराब बेचने वाले जीजा और साले को शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस ने एक आरोपित के कब्जे से 250 लीटर महुआ शराब तथा दूसरे आरोपित के कब्जे से 23 लीटर देशी एवं अंग्रेजी शराब और बियर जब्त किया है। दोनों आरोपितों के कब्जे से 37 हजार 470 रुपये का 273 लीटर शराब जब्त कर दोनों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम शिवरीनारायण वार्ड नंबर एक निवासी मिथलेश सारथी और उसका साला विक्रम सारथी अपने घर के सामने एक छोटे से दुकान में देशी शराब, महुआ शराब और अंग्रेजी शराब बड़ी मात्रा में बिक्री के लिए रखा है। जिस पर पुलिस ने दबिश दी। जहां मिथिलेश सारथी के कब्जे से 250 लीटर महुआ शराब तथा दूसरे आरोपित के कब्जे से 37 हजार 470 रुपये का 273 लीटर शराब जब्त कर दोनों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस ने आरोपित मिथलेश सारथी एवं उसके साला विक्रम सारथी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close