नवागढ़ (नईदुनिया न्यूज )। तहसील एवं ब्लाक मुख् यालय नवागढ़ को पृथक अनुभाग राजस्व कार्यालय बनाए जाने के लिए तहसील अधिवक्ता संघ नवागढ़ द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। आंदोलन के छठवें दिन से अधिवक्ताओं ने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू किया है। प्रदेश कांगे्रस सचिव इजं ीनियर रवि पाण्डेय नेआंदोलन स्थल पर पहुंच कर अधिवक्ताओं की मांग का समर्थन किया। उन्होंनेकहा कि नवागढ़ तहसील मुख्यालय को अनुभाग का दर्जा दिया जाना जायज एवं उचित है क्योंकि भौगोलिक दृष्टिकोण से नवागढ़ को शासन द्वारा अनुभाग बनाए जाने से क्षेत्र के लोगों को अधिकाधिक लाभ पहुंचेगा और गरीब किसान वर्ग के अचं लवासियों को आर्थिक , मानसिक एवं द्याारीरिक तकलीफों से बचाया जा सकेगा। उन्होंनेकहा कि वे शासन का हिस्सा नही है, किन्तु इस क्षेत्र की जायज मांग को अवश्य उचित माध्यम से शासन - प्रशासन के समक्ष रखेंगे। भुख हड़ताल के प्रथम दिवस अधिवक्ता रविन्द्र कुमार अजय उपाध्यक्ष , देवराम घृतलहरे , बलराम मघुकर , सचिन कुर्रे एवं मनरहण लाल साहू बैठे थे। तहसील मुख्यालय नवागढ़ की स्थापना हुए 25 वर्ष हो गया है और उसे अनुभाग कार्यालय का दर्जा नही दिए जाने के कारण अधिवक्ता संघ विगत 20 मई से आंदोलनरत् है जिसका समर्थन क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है और जायज मांग कोपूरा करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम पत्र प्रेषित किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज साहू समाज नवागढ़ केन्द्र के द्वारा समर्थन पत्र तहसीलदार नवागढ़ के माध्यम से प्रेषित किया गया। आज धरना प्रदर्शन में साहू समाज के के्रन्द्राध्यक्ष एवं कांगे्रस कार्यकर्ता हरिराम साहू , ब्लाक
कांगेस नवागढ़ के उपाध्यक्ष अजीज माहे म्मद , तेरसराम साहू , संतोष साहू , सोमनाथ जलतारे, सहित संघ के अध्यक्ष तुलसी राम घृतलहरे , सचिव राजेश रोशन सुल्तानियां, वरिष्ठ अधिवक्ता रामकुमार मनहर , अशोक वर्धन सिंह , शत्रुहन लाल बजं ारे , रामकुमार बर्मन , शिवकुमार बंजारे , रविन्द्र कुमार अजय , पीताम्बर केशरवानी , महेश कुमार साहू , पुष्पा मंहत , मंजुलता , कून्दन लाल श्रीवास , भुवनेश्वर बजं ारे , धनेश राठौर , ईतवारी यादव , ललित मधुकर , हरप्रसाद यादव , मनहरण लाल साहू , शांतिलाल चन्द्रा , सुभाष कुमार मिरी , रोहित कुमार महिपाल , कन्हैया लहरे , धनेश खाण्डेकर, टीकाराम साहू , ननकी साहू विजय केशरवानी , कून्दन लाल जलतारे , इस्लाम खान , बंशीलाल धीवर सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close