जांजगीर-चांपा (नईदुनिया न्यूज)। कोविड की तीसरी लहर की आशंका और नये वेरियंट ओमीक्रान की रोकथाम एवं बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 15 से 18 वर्ष के हितग्राहियों का टीकाकरण सोमवार जनवरी से शुरू किया गया है। जिले में 1 लाख 4 हजार 165 हितग्राहियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। किशोरों में टीका लगवाने के प्रति उत्साह दिख रहा है। इसके चलते 13 दिन में ही 71.38 प्रतिशत यानि 74 हजार 352 किशोरों ने टीका लगवा लिया है। किशोरों के टीकाकरण के मामले में बलौदा ब्लाक सबसे आगे है। यहां अभी तक 94.35 प्रतिशत किशोरों को टीका लगाया जा चुका है। वहीं सबसे कम 49.54 प्रतिशत बम्हनीडीह ब्लाक का है। यहां 50 पᆬीसदी किशोरों को भी अब तक टीका नहीं लगाया गया है।
कोरोना से बचाव के लिए 15 से 18 वर्ष के हितग्राहियों को 3 जनवरी से कोविड के टीके लगाए जाने की शुरूआत की गई है। जिले में 1 लाख 4 हजार 165 हितग्राहियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। टीकाकरण का कार्य तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 3 से 5 जनवरी तक शहरी और ब्लाक मुख्यालय के स्कूलों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद दूसरे चरण में 6 से 8 जनवरी तक हेल्थवेलनेस सेंटर के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में और तीसरे चरण में 9 से 11 जनवरी तक उपस्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत आने वाले हाईस्कूल और हायरसेकेंडरी के स्कूलों में शिविर आयोजित किया गया। तीन चरणों का टीकाकरण पूरा होने के बाद अब सभी स्कूलों में शिविर लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है ताकि कोई भी किशोर और युवक टीकाकरण से छूट न सके। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए डीईओ जांजगीर और सक्ती से भी विद्यार्थियों की संख्या जुटाई है। टीकाकरण को लेकर ब्लाक वार लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में 1 लाख 4 हजार 165 हितग्राहियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। किशोरों में टीका लगवाने के प्रति जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। इसके चलते 13 दिन में ही 71.38 प्रतिशत यानि 74 हजार 352 किशोरों ने टीका लगवा लिया है। किशोरों के टीकाकरण के मामले में बलौदा ब्लाक सबसे आगे है। यहां अभी तक 94.35 प्रतिशत किशोरों को टीका लगाया जा चुका है। जबकि सबसे कम 49.54 प्रतिशत बम्हनीडीह ब्लाक का है। यहां 50 पᆬीसदी किशोरों को अब तक टीका नहीं लगाया जा सका है। अकलतरा में 76.25 प्रतिशत, पामगढ़ में 71.39, नवागढ़ 64.67, डभरा 79. 59, सक्ती 79. 22, मालखरौदा 73. 03, जैजैपुर 70.79 प्रतिशत किशोरों को टीका लगाया गया है। हालांकि जिले के सभी 9 ब्लाकों में किशोरों की संख्या सबसे अधिक नवागढ़ में 22 हजार 209 और बम्हनीडीह में 12 हजार 409 है।
अब तक 6.21 लाख लोगों ने ही लगवाया दूसरा डोज
जिले में कोरोना की तीसरी लहर और नए वेरियंट ओमीक्रान से सुरक्षा और बचाव के लिए उपाय किए जा रहे हैं। इसके तहत टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। जिले में अब 11 लाख 42 हजार 143 लोगों को कोरोना सुरक्षा का प्रथम डोज का टीका लगाया गया है। जबकि 6 लाख 21 हजार 686 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है। दूसरा डोज का टीका लगवाने को लेकर लोग जागरूकता नहीं दिखा रहे हैं यही वजह है कि ले देकर 58.11 पᆬीसदी लोगों ने ही दूसरा डोज का टीका लगवाया है।
1617 हितग्राहियों को बूस्टर डोज
जिले में कोविड-19, टीकाकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। कोविड से सुरक्षा के लिए भी लोगों में टीकाकरण को लेकर खासी जागरूकता देखी जा रही है। इसी के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के 11 लाख 42 हजार 143 लोगों को प्रथम डोज और 6 लाख 21 हजार 686 हितग्राहियों को दूसरी डोज का टीका लगाया गया है। वहीं जले में फ्रंटलाईन वर्कर, हेल्थ वर्कर और 60 वर्ष से अधिक आयु के कुल 1617 हितग्राहियों को प्रिकाशन डोज ( बूस्टर डोज) लगाया गया है।
15 से 18 वर्ष तक के टीकाकरण की जानकारी
ब्लाक निर्धारित लक्ष्यअब तक टीकाकरण
अकलतरा 103467889
बलौदा 60658081
बम्हनीडीह 12409 6148
पामगढ़ 97647684
नवागढ़ 2220914363
सक्ती 103698610
जैजैपुर 96517540
मालखरौदा 86646327
डभरा 96877710
'' कोरोना के सुरक्षा संबंधी प्रोटोकाल का पालन करना जरूरी है। कोरोना से बचने के लिए टीके के दोनों डोज लगवाना भी अनिवार्य है। जिन्होंने पहला डोज लेकर छोड़ दिया है। उन्हें चिहांकित कर दूसरे डोज का टीका लगाया जा रहा है। 15 वर्ष से अधिक के 74 हजार को टीका लगाया जा चुका है। शतप्रतिशत टीकाकरण से ही कोरोना से सुरक्षित हो सकेंगे इसलिए टीका अवश्य लगवाएं।
डा. एसआर बंजारे
सीएमएचओ, जांजगीर
Posted By: Nai Dunia News Network