शिवरीनारायण । जमीन विवाद में दिन दहाड़े चाचा के सिर पर पत्थर पटक कर हत्या करने वाले दोनों सगे भाईयों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामला शिवरीनारायण थाना के ग्राम तनौद का है। पुलिस के अनुसार ग्राम तनौद निवासी खोलबहरा साहू भारतीय स्टेट बैंक का सेवानिवृत मैनेजर था। उसका अपने भाई भीम साहू के बेटों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
इसके चलते वह अपने परिवार सहित सोन लोहर्सी थाना पचपेड़ी में रहता था। गुरूवार को जमीन का सीमांकन होना था। इसके लिए वह तनौद आया हुआ था। दोपहर 1.30 बजे के करीब पटवारी कार्यालय के सामने खोलबहरा साहू का अपने भाई के लड़के संतोष साहू और उत्तम साहू के साथ जमीन को लेकर वाद विवाद शुरू हो गया। इस पर दोनों भाईयों ने मिलकर खोलबहरा की हाथ मुक्के से पिटाई कर दी और उसे कुछ दूर आगे सुरित दिवाकर के दुकान के पास ले जाकर मारते हुए उसे गिरा दिया ।
खोलबहरा के नीचे गिरने पर संतोष साहू उसके पैर को पकड़ लिया और उत्तम साहू ने उसके सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपित भाई थाने पहुंचे और अपने चाचा खोलबहरा की हत्या करने की बात कहते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को भादवि की ध्ाारा 302 के तहत अपराध्ा दर्ज किया। दोनों आरोपितों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Posted By: Yogeshwar Sharma