जांजगीर-चांपा । सारागांव में पेट्रोल पंप के समीप एक अनियंत्रित कार फोरलेन से खेत में जा गिरी। इस हादसे में कार चला रहा युवक बुरी तरह से घायल हो गया। 108 संजीवनी एक्सप्रेस की टीम ने युवक का उपचार करते हुए उसे हास्पिटल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार कुसमुंडा जिला कोरबा निवासी आकाश राठौर कार क्रमांक सीजी 12 एडब्ल्यू 8146 से अपने मामा के घर सारागांव जा रहा था। इसी दौरान उसकी कार सारागांव से पहले पड़ने वाले पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित होकर पलट गयी और खेत में जा गिरी। इस हादसे में आकाश के सिर में गंभीर चोट आई। जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

सूचना मिलने पर 108 के पायलट अरुण कुमार साहू और ईएमटी पुरुषोत्तम राम केंवट तुरंत घटना स्थल पर पहुंचें। ईएमटी पुरुषोत्तम ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरन्त ईआरसीपी के माध्यम से डॉ संजय सिन्हा से संपर्क साधा और उनके सलाहनुसार युवक को ऑक्सीजन सपोर्ट और जीवन रक्षक दवाइयां देकर उपचार करते हुए चाम्पा लेकर आए। यहां आकाश को बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

ऽऽऽऽ

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close