जांजगीर - चांपा । ग्राम नेगुरडीह में शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे दो ग्रामीण आग ताप रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र की है।जानकारी के अनुसार ग्राम नेगुरडीह के प्रवेश द्वार के पास गांव के ही रामशरण कश्यप और कुसाऊ कश्यप नहाने के बाद सुबह सड़क किनारे आग ताप रहे थे। दोनों तड़के ही गांव के पास नाले में नहाकर लौटे थे।
नाले से 50 मीटर की दूरी पर मोड़ के पास सड़क किनारे वे आग जलाकर ताप ही रहे थे कि तभी नवागढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। कार चालक मोड़ होने की वजह से गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका और दोनों ग्रामीणों को अपनी चपेट में ले लिया। कार रामशरण को थोड़ी दूर तक घसीटते हुए ले गई, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं कुसाऊ कश्यप टक्क र लगने के बाद दूर जा गिरा और वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों ग्रामीणों को टक्कर मारने के बाद कार प्रवेश द्वार से जा टकराई।
घटना के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। सूचना पर पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। शव का पोस्टमार्टम के बाद उसे स्वजन को सौंप दिया गया। मृतक के परिवार को शासन की ओर से दी जाने वाली 25 हजार सहायता राशि दी गई। पुलिस ने कार चालक के विरूद्ध अपराध् दर्ज किया है।
Posted By:
- Font Size
- Close