जांजगीर - चांपा। हनुमान छाप सिक्का लालच दिखाकर 6 लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन साल से पुरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित कोरोना काल के बाद रायपुर में छिप कर रह रहा था। गांव आने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा । पूर्व एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा जा चुका है। मामला बलौदा थाना का है।
पुलिस के अनुसार खिसोरा पहरीपारा चतुर सिंह सूर्यवंशी ने शिकायत की थी। जांच में पाया गया कि हरीराम उर्फ भुरू कुर्रे एवं सुरेन्द्र कुमार उर्फ गुडडू लहरे दोनों चतुर सिंह के घर आए और हनुमान छाप सि-ा को अधिक कीमत में बेचने का लालच दिखाकर अपने झांसा में लेकर सि-ा को 6 लाख रूपये कीमती बताकर 7 अप्रैल 2019 को सुरेन्द्र लहरे एवं हरीराम कुर्रे दोनांे योजना बध्द तरीके से चतुर सिंह के घर पहुंचे। चतुर सिंह ने दोनों के झांसे में आकर 6 लाख रूपया अपने रिश्तेदार से लाकर सुरेन्द्र लहरे एवं हरीराम कुर्रे को दिया। उन्होंने चतुर सिंह को हनुमान छाप सि-ा देने के लिये बेलटुकरी जंगल में बुलाया और पैसे को बेलटुकरी जंगल में छिपाकर उसके पास वापस आये और कहा कि हनुमान सि-ा देने वाला कल सिक्का लेकर आएगा। तीनांे चतुर सिंह के घर आ गये। चतुर सिंह द्वारा दोनांे से हनुमान छाप सि-ा मांगा गया नहीं देने पर अपने पैसे की मांग की गई।
दोनों आरोपितों द्वारा पैसा वापस नहीं करने पर उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने भादंवि की धारा 420,34 पंजीबध्द कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान आरोपित सुरेन्द्र लहरे से पूछताछ की गई। जिस पर उसने हरीराम के साथ मिलकर ठगी करके 6 लाख रूपये लेने व आपस में 3 - 3 लाख रूपया बांटने की बात कही। पुलिस ने आरोपित सुरेंद्र लहरे को 23 जनवरी 22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया था। प्रकरण का दूसरा आरोपित हरिराम कुर्रे फरार था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। फरार आरोपित हरिराम कुर्रे के 17 मार्च को घर आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Posted By: Yogeshwar Sharma