बलौदा (नईदुनिया न्यूज ) । कोयला परिवहन करने वाले वाहन बिना तिरपाल ढके फर्राटे भर रहे हैं। जिसकेचलते सड़क में कोयला का चूरा गिरकर छोटे छोटे कण धूल बनकर उड़ने से लोग परेशान हैं । कोलवाशरी के वाहन नियमों को दरकिनार कर सड़क पर बेखौफ दौड़ रहे हैं। इससे दु र्घटना भी बढ़ी है ।
बलौदा क्षेत्र में चार कोलवाशरी संचालित है । जहां से कोयला सड़क मार्ग से रेलवे साइडिंग नैला , अकलतरा, गतौरा में ट्रेलर से परिवहन किया जाता है। इन ट्रेलरों से कोयला को बिना तिरपाल ढके व पानी का छिड़काव किये बिना परिवहन किया जाता है । वहीं इन वाहनों में ट्राली से ऊपर कोयला को लोड किया जाता है। जिसके चलते सड़क पर कोयले का चूरा गिरता है । जो छोटे छोटे कण के बाद धूल में तब्दील होकर हवा में फैलता है। जिसके कारण लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । उड़ने वाली धूल से लोगो के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है । वही सड़क में नियमित पानी छिड़काव नही किया जाता । इसके अलावा इन वाहनो में बहुत से वाहन अनफिट होने के बाद भी परिवहन में ल गे हैं। मगर इन पर कार्रवाई नहीं होती। नो एंट्री के समय सड़क में वाहन बेतरतीब खड़ी कर देते हैं । जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों के साथ साथ दुर्घटना का भय बना रहता है । बहुत से वाहनो के पीछे वाहन नंबर नही रहता । वाहनो के पीछे ब्रेक लाइट व ट्राली में रिफ्लेक्टर नहीं लगा रहता है । जिसके कारण रात में कई बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो गए हैं। इसके बाद भी इन वाहनों का परिवहन विभाग के द्वारा फिटनेस जांच व कार्रवाई नही की जाती। कोयला परिवहन में लगे वाहनो को परिवहन विभाग की खुली छूट का खामियाजा बलौदा क्षेत्र के लोग भुगत रहे हैं। यातायात पुलिस की उदासीनता व भारी वाहन चालकों के मनमाने रवैये के चलते लोगों को दि-तों का सामना करना पड़ रहा है। बलौदा सहित क्षेत्र के गांवों से होकर गुजरने वाले भारी वाहन लोगों की परवाह किए बिना बेखौफ फर्राटे भर रहे हैं। अधिकांश हाइवा व ट्रेलर चालक नियमों की धज्जिया उड़ा रहे हैं। ये वाहन ग्राम कोरबी, चारपारा,बछौद, जावलपुर, बुचीहरदी, सरईशृंगार, नगपुरा, जवें, सिवनी , पाली, कन्हाईबंद से होकर गुजरते हैं। यहां के ग्रामीण परेशान हैं। सड़क में उड़ने वाले कोयला के डस्ट से लोगों की आखों में धूल के कण धूस जाते हैं वहीं सांस के साथ अंदर जाने से लोग दमा, खांसी के शिकार हो रहे हैं, बावजूद इसके कोलवाशरी प्रबंधनों को भी क्षेत्रवासियों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।
Posted By: Nai Dunia News Network