बम्हनीडीह । राज्य सरकार द्वारा बम्हनीडीह को पूर्ण तहसील का दर्जा देने के बाद यहां करोड़ों रुपए की लागत से गृह निर्माण विभाग द्वारा नए तहसील भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। सिर्फ बिजली फिटिंग का कार्य ही बाकी हैजल्द ही वह भी पूर्ण होजाएगा । नव निर्मित भवन को तहसील को हैंड ओवर किया जाना हैं। लेकिन हैंड ओवर से पहले ही ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत कर किए गए भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है।करोड़ों रुपए की लागत से नव निर्मित भवन में जगह जगह दरारें आ गई है और टाइल्स भी उबड़ खाबड़ लगे होने के कारण उखड़ने लगे हैं। निर्माण को लेकर आम जनों में आक्रोश है उनका कहना है की बरसो लंबी मांग के बाद यहां तहसील का दर्जा मिला है जिसके भवन निर्माण में भारी भ्रष्टाचार किया गया है जो साफ दिखाई दे रहा है। भवन की दीवारे हैंड ओवर से पहले ही फटने लगी है और टाइल्स भी निम्न स्तर का लगाया गया है। विभागीय अधिकारियों ने इसकी मानिटरिंग नहीं की इसके कारण स्तरहीन निर्माण हुआ है।

इंजीनियर नहीं पहुंचते थे निर्माण स्थल

तहसील परिसर में रहने वाले कुछ कर्मचारियों ने बताया कि भवन का काम पूरा हो गया है लेकिन उन्होंने विभागीय इंजीनियर या किसी भी अधिकारी को अभी तक निर्माण कार्य का जायजा लेते नही देखा है जिसका पूरा फायदा ठेकेदार ने उठाते हुए स्तरहीन निर्माण कार्य कराया है जिसके कारण करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित तहसील भवन की दीवारों पर दरार आ गई है।

जिनके लिए हो रहा तहसील भवन का निर्माण वही लगा रहे आरोप,फिर भी कोई सरोकार नहीं

हाउसिंग बोर्ड के इंजीनियर और एसडीओ के साथ मिलकर ठेकेदार ने तहसील भवन निर्माण में अनियमितता बरती है। जिसका खामियाजा आने वाले समय में यहांके कर्मचारियों और उन वकीलो को भुगतना पड़ेगा जो इस तहसील कार्यालय में आकर काम करेंगे। स्तरहीन निर्माण का विरोध पहले भी किया गया था मगर किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन अब उसका नतीजा सामने आया है मगर हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को इससे कोई सरोकार नहीं है।

'

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़