सक्ती । नगर में खिलाड़ियों के लिए मात्र एक इंडोर स्टेडियम है वह भी बदहाल है। बैडमिंटन खिलाड़ियों ने बताया कि इंडोर स्टेडियम का फ्लोर चिकना हो जाने के कारण गिरने का भय खिलाड़ियों में बना रहता है। इसके कारण बैडमिंटन खेलने में दि-त होती है।
कुछ दिन पहले कलेक्टर स्वयं उस स्टेडियम में बैडमिंटन खेलने पहुंची थी तब खिलाड़ियों को एक उम्मीद की किरण जागी थी कि इस स्टेडियम का कायाकल्प अवश्य होगा। जिले के सबसे बड़े प्रशासनिक अधिकारी स्वयं उस स्टेडियम में बैडमिंटन खेलने गई लेकिन इसे बदकिस्मती ही कहा जाए कि आज तक प्रशासन का उस स्टेडियम की ओर ध्यान नहीं गया। खिलाड़ियों को कलेक्टर से काफी उम्मीद थी लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी।
बैडमिंटन खिलाड़ियों ने कहा की सिंथेटिक मैट बिछाने से खिलाड़ियों को खेलने में आसानी होगी । स्टेडियम का फ्लोर भी चारों ओर से टूट गया है एवं सामने का मेन गेट भी टूट चुका है। खिलाड़ियों ने स्टेडियम परिसर को सुधारने की मांग की है। यहां असमाजिक तत्वों के द्वारा शराब, गांजा का सेवन भी किया जाता है। इस पर नजर रखने की आवश्यकता खिलाड़ियों ने बताई।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close