जांजगीर-चांपा । क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने के नाम पर 21 लोगों से 39 लाख 40800 रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं प्रकरण के अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। मामला चांपा थाना का है।
मामले का पर्दाफाश करते हुए एएसपी अनिल सोनी ने बताया कि पाढीघाट चांपा निवासी भक्त राम मेहेर पिता मागुड़ी मेहेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम टुंड्री थाना बिलाईगढ हाल मुकाम मारुती विहार कालोनी चांपा निवासी तेजस्वी साहू और ग्राम खोखरा थाना जांजगीर हाल मुकाम नहरिया बाबा रोड जांजगीर निवासी किशन रात्रे और उसके साथी श्यामसुंदर जगत व महेश कश्यप ने ट्रोय इन्वेस्टर एप्लीकेशन से क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर बहुत अधिक ब्याज मिलने का झांसा देकर 21 लोगों से नगद एवं फोन पे, आरटीजीएस व एनईएफटी के माध्यम से 39 लाख 40800 रुपए जमा कराया है। जिस पर पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान भक्त राम मेहेर पिता मागुड़ी मेहेर एवं गवाहों का कथन लिया गया। इसके बाद आरोपित तेजस्वी साहू और किशन रात्रे को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिस पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने उन्हें बुधवार 1 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
आरोपितों के खाते में मात्र 30 हजार
पुलिस ने आरोपित तेजस्वी प्रसाद साहू के कब्जे से रकम लेनदेन का एक रजिस्टर, मोबाइल, एक खाता पासबुक भारतीय स्टेट बैंक का एक कैंसल चेक को जब्त किया। आरोपित ने अपने खाता में 20 हजार रूपए राशि होना बताया। इसी तरह आरोपित किशन रात्रे के कब्जे से एक नग भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम, मोबाइल को जब्त किया। आरोपित किशन ने अपने खाता में 10 हजार रूपए होने की जानकारी दी। पुलिस ने दोनों खाता को सीज कराने के लिए प्रतिवेदन दिया है। थाना प्रभारी मनीष परिहार ने बताया कि दो अन्य आरोपित फरार हैं। उनके पकड़े जाने के बाद राशि कहां गई इसकी जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल दोनों फरार आरोपितों की पतासाजी की जा रही है।
Posted By: Yogeshwar Sharma