जांजगीर-चांपा । शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर पत्नी के ऊपर पेट्रोल डालकर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला सारागांव थाना का है। पुलिस के अनुसार जांजगीर निवासी कमलेश राठौर ने अपनी पत्नी रीतू राठौर से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की।
जिस पर रीतू ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इससे आवेश में आकर कमलेश ने अपनी पत्नी के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे वह बुरी तरह झुलस गई।इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया। रीतू के भाई शरद राठौर ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई । जिस पर पुलिस ने रीतू का बयान लिया जिसमें उसने पति कमलेश राठौर को शराब पीने के लिये पैसा नहीं देने पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की बात कही।
आरोपित पति के विरुद्ध भादवि की धारा 307 के तहत अपराध्ा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान डुमरिया पारा जांजगीर निवासी कमलेश राठौर को को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close